![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-covid_vaccination_21788756.jpg)
RGA न्यूज़
कानपुर में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह है।
कानपुर में स्वास्थ्य विभाग ने 50 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा था। इधर वैक्सीन कम होने से वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा था लेकिन अब बड़ी संख्या में डोज मिलने के बाद गांवों में भी मेगा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होगी
कानपुर, जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए पहली जुलाई से ग्रामीण अंचल में मेगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने की तैयारी स्वास्थ्य महकमा लंबे समय से कर रहा था। पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन ब्लाक में 21 जून को इसका शुभारंभ भी किया गया। उसकी सफलता को देखते हुए प्रशासन ने पहली जुलाई को वैक्सीन की 50 हजार डोज लगाने का दावा किया था। हालांकि वैक्सीन की किल्लत उनके दावों के आड़े आ रही है।
गुरुवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए शासन की ओर से सिर्फ 8400 डोज ही भेजी गई है। जिले में जब कोरोना वैक्सीनेशन ने जोर पकड़ा तो वैक्सीन की समस्या आ खड़ी हुई। विगत एक सप्ताह से वैक्सीनेशन औसतन 24 से 25 हजार के बीच रहा। वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने पहली जुलाई को वैक्सीन की 50 हजार डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके लिए सभी ब्लाक में 15 से 20 क्लस्टर बनाए गए थे। ऐन मौके पर वैक्सीनेशन की सारी तैयारियों को वैक्सीन की कमी ने झटका दे दिया
जिले में बनाए गए 55 सेंटर : ग्रामीण अंचल में पहले दिन मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 20 सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक सेंटर यानी कुल 10 सेंटर बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में ग्रीनपार्क समेत 25 सेंटर बनाए गए हैं, जहां वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
-वैक्सीन की कमी से मेगा वैक्सीनेशन अभियान का लक्ष्य प्रभावित हुआ है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए 55 सेंटर बनाए गए हैं, जहां आठ हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलनी है, इसलिए कुछ दिक्कत आ गई। एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। - डा. जीके मिश्रा, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल।
नौ दिन के वैक्सीनेशन की स्थिति
दिनांक - वैक्सीन लगाने का लक्ष्य -वैक्सीनेशन
30 जून - 5,900 - 4699
29 जून - 1,950- 1171
28 जून - 21,520 - 17,330
26 जून - 32,590 - 25,798
25 जून - 44,660 - 29,492
24 जून - 51,220 - 30,460
23 जून - 37,060 - 24,230
22 जून - 33,230 - 24,132
21 जून - 23,850 - 15209