![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-csjmu_kanpur1_21758370_0.jpg)
RGA न्यूज़
कानपुर यूनीवर्सिटी में परीक्षा की तैयारियां शुरू।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय व उससे जुड़े कालेजों में कोविड प्रोटोकाल के तहत छह जुलाई से परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कालेजों से संसाधन का ब्योरा मांगा गया है।
कानपुर, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) की परीक्षाएं छह जुलाई से प्रारंभ होने जा रही हैं। एलएलबी की सत्र परीक्षा के साथ इनकी शुरुआत होगी। 16 जुलाई से विवि से संबद्ध डिग्री कालेजों में बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षाओं में चार लाख छात्र शामिल होंगे। कोरोना प्रोटोकाल का ख्याल रखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजकीय व सहायता प्राप्त के अलावा स्ववित्तपोषित कालेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विवि प्रशासन ने कालेजों से संसाधन व इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्योरा मांगा है। इससे यह पता चलेगा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत कालेजों में कितनी छात्रों के बैठने की क्षमता है। जिन कालेजों में बैठक व्यवस्था के अंतर्गत उचित दूरी होगी, उन्हें ही परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की दूरी कम से कम रखी जाएगी, जिससे छात्र आसानी से वहां पहुंच सकें। यह पहली बार है जब रविवार को भी परीक्षाएं होंगी। रविवार को कोरोना कफ्र्यू के चलते छात्रों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिलेगा, इसलिए छात्रों के मूल कालेजों से केंद्रों की दूरी बहुत कम रखी जाएगी। इस बार केवल एक पाली में ही परीक्षाएं होंगी।
कालेजों को दिए गए निर्देश
-बिना मास्क किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाए
-सैनिटाइजिंग की व्यवस्था हो। परीक्षा से पहले कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाए।
-परीक्षा केंद्र में हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था हो
-छात्रों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए