आगरा में दंपती को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट, कई सवालों में उलझी है पुलिस

harshita's picture

RGA न्यूज़

शहीद नगर में डकैती के बाद सुराग जुटाती पुलिस।

शहीद नगर निवासी लाटरी संचालक के घर एलआइसी एजेंट बन आए थे तीन बदमाश। अलमारी में रखे लाखों के नकदी-आभूषण लूट ले गए। इस मामले में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और फोरेंसिक जांच को नमूने लिए हैं।

आगरा, सदर के शहीद नगर में बुधवार को बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था। लाटरी संचालक बनकर आए तीन बदमाशाें ने उसे और पत्नी को बंधक बना लिया। उनके मुंह पर टेप लगा दिया। गोली मारने की धमकी देकर तिजोरी में रखे करीब दो लाख रुपये और लाखों के जेवरात लूट ले गए। इस मामले में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और संदिग्‍ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

शहीद नगर में भगत सिंह की मूर्ति के पास रहने वाले इकबाल और उनकी पत्नी बेबी का लेडिज टेलरिंग का काम करते हैं। जबकि दोनों बेटे दवाओं की दुकान पर काम करते हैं। इकबाल लोगों की लाटरी डालने का काम भी करते हैं। इकबाल ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है। घर पर वह और पत्नी माैजूद थे। इसी दौरान दस्तक सुनकर पत्नी दरवाजे पर गईं।वहां तीन युवक खड़े थे। युवकों ने उन्हें बताया कि वह एलआइसी एजेंट हैं। उनके बेटे के लिए एलआइसी का अच्छा प्लान है। जिसे समझाने के लिए उनका थोड़ा समय चाहिए।

बेबी ने तीनों युवकों को अंदर कमरे में लाकर बैठा दिया। इसके बाद तीनों युवकों ने उनसे पीने के लिए मांगा। इकबाल के अनुसार इसके तत्काल बाद युवकों ने तमंचे निकाल लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। उनके हाथ और मुंह को टेप से बांध दिया। इसके बाद वह अलमारी की चाबी मांगने लगे। बेबी ने चाबी नहीं दी, इस पर बदमाशों ने घर को खंगालना शुरू कर दिया। वह अलमारी में खोलकर उसमें रखे करीब दो लाख रुपये और लाखों के जेवरात लेकर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद दंपती किसी तरह घर से बाहर निकले। उन्हें देखकर बस्ती के लोगों की भीड़ जुट गई।

सीओ सदर राजीव कुमार और इंस्पेक्टर अजय कौशल फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दंपती से घटना की जानकारी लेने के बाद अलमारी खुलवाई। इसमें एक लाख 20 हजार रुपये रखे हुए थे। सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि दंपती के साथ हुई घटना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।

अलमारी में रखे मिले 1.20 लाख रुपये, पुलिस काे परेशान कर रहे सवाल

लाटरी संचालक द्वारा लूटपाट की सूचना देने पर पुलिस ने लाकर खुलवाया। उसमें 1.20 लाख रुपये रखे मिल गए। पुलिस को यह सवाल परेशान कर रहा है। लूटपाट की नीयत से घर में घुसे बदमाश इतनी बड़ी रकम क्यों छोड़ गए। वहीं, जिस टेप से बंधक बनाने की बात दंपती ने बताया, वह भी घर में रखा मिल गया। पुलिस को यह सारे सवाल परेशान कर रहे हैं। इन सवालों का जवाब जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट के निशान भी लिए हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.