उत्तर प्रदेश में 5 महीने बाद डेढ़ सौ से कम मिले कोरोना संक्रमित, डेल्टा+ वैरिएंट को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट

harshita's picture

RGA न्यूज़

उत्तर प्रदेश में पांच महीने बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ सौ के नीचे पहुंच गया है।

यूपी में पांच महीने बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ सौ के नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 147 नए रोगी मिले। इतने मरीज फरवरी 2021 के पहले हफ्ते में मिल रहे थे। वहीं कोरोना से चार की मौत भी गई गई।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पांच महीने बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ सौ के नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 147 नए रोगी मिले। इतने मरीज फरवरी 2021 के पहले हफ्ते में मिल रहे थे। गुरुवार को भी कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई। जिन चार लोगों की मौत हुई है उसमें कुशीनगर, बरेली, संत कबीर नगर और कासगंज का एक-एक रोगी शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को तीन मरीजों की ही मौत हुई थी। अब तक कुल 22,601 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है। वहीं, डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

उत्तर प्रदेश में 2.67 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अभी तक कुल 5.81 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब पाजिटिविटी रेट घटकर 0.05 फीसद रह गई है। अब सक्रिय केस घटकर 2,671 रह गए हैं। कोरोना के इन मरीजों में से 1,788 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। अब तक कुल 17.06 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.80 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। प्रदेश में अब 60 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी हैं। महोबा कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से संक्रमण की जद में आ गया है। महोबा सहित 12 जिलों में अब 10 से कम रोगी हैं।

बहाइच में नेपाल से लौटे 19 लोग पाए गए संक्रमित : कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बहराइच में नेपाल से लौटे 19 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आइसोलेट कर सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही महाराजगंज सहित नेपाल सीमा से सटे दूसरे जिलों में भी सर्तकता बरती जा रही है।

लखनऊ व वाराणसी में भी सर्तकता बरतने के निर्देश : लखनऊ और वाराणसी में भी बाहर से आने वालों की संख्या अधिक होने के कारण यहां भी अलर्ट कर दिया गया है। लखनऊ में इस समय कोरोना के 215, वाराणसी में 128 और बहराइच में कोरोना के कुल 33 रोगी हैं। फिलहाल राज्य सरकार कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट से यूपी को महफूज रखने के लिए सभी जरूरी उपाए किए जा रहे हैं। नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (आइजीबीआइ) के साथ-साथ लखनऊ स्थित केजीएमयू, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, सीडीआरआइ, एनबीआरआइ व वाराणसी के बीएचयू में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था की गई है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.