![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_155.jpg)
RGA न्यूज़
मुंबई की नंदूरा थाना पुलिस की मदद से सर्विलांस की टीम अपहृत तक पहुंची।
बुलंदशहर के युवक का मुंबई में बदमाशों के एक गिरोह ने अपहरण कर लिया। युवक को मार पीटकर अधमरा कर दिया और उसी के फोन से स्वजन को फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बाद में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद कराय
बुलंदशहर, कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के युवक का मुंबई में बदमाशों के एक गिरोह ने अपहरण कर लिया। युवक को मार पीटकर अधमरा कर दिया और उसी के फोन से स्वजन को फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। स्वजन ने एक लाख रुपये बदमाशों द्वारा बताए गए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करा दिए और एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। बरामद युवक को बुलंदशहर लाया जा रहा है।
यह बताया एसएसपी ने
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 29 जून की शाम नई मंडी क्षेत्र के गांव कलौली निवासी लोकमान सिंह ने सूचना दी कि उसका 21 वर्षीय बेटा चमन सिंह तीन दिन पूर्व किसी कार्य से मुंबई गया था। मुंबई में किसी आपराधिक गिरोह ने उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है और उसके पुत्र के मोबाइल से ही कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। कॉल पर बताए गए खाते में एक लाख रुपये जमा कर दिए गए हैं। एसएसपी के अनुसार पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम को अपह्त चमन के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
बेहोशी की हालत में बरामद
सर्विलांस टीम की जांच में युवक की लोकेशन मुंबई के तीन थाना क्षेत्र जलगांव जामूद, मुकरा एवं नंदूरा थाना क्षेत्र में पाई गई, जिसके बारे में मुंबई पुलिस को सूचना दी जाती रही। थाना नंदूरा पुलिस ने अंतिम लोकेशन के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश वहां से फरार हो गए। नंदूरा पुलिस ने अपहृत चमन को बेहोशी और घायलावस्था में बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मुंबई पुलिस की मदद से युवक को अपहृत करने वाले गिरोह के बारे में पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
बैंक खाता किया फ्रीज, एक लाख भी बचाए
अपहृत चमन सिंह के पिता लोकमान सिंह ने बदमाशों द्वारा बताए गए मल्टी इंटर प्राइजेज मल्कापुर महाराष्ट्र के बैंक खाते में फिरौती की एक लाख रुपये रकम जमा कराई गई थी। पुलिस ने इस बैंक खाते को फ्रीज करा दिया और इससे पीडि़त लोकमान के एक लाख रुपये भी सुरक्षित की गई है।
सर्विलांस टीम को किया पुरस्कृत
सर्विलांस की टीम की कड़ी मेहनत से अपहृत युवक सात घंटों में सकुशल बरामद कर लिया गया है। लोकेशन को ट्रेस करने वाले और मुंबई पुलिस से सामंजस्य बनाने वाले हैड कांस्टेबल संजय कुमार को दो हजार रुपये तथा सहयोगी अंकित कुमार और विपिन कुमार एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दिया है।
इनका कहना है
मुंबई गए युवक को किसी गिरोह ने अपहृत कर लिया था, शिकायत पर सर्विलांस टीम ने अपहृत युवक की लोकेशन निकालकर मुंबई पुलिस की सहायता से बरामद कर लिया गया है।
- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी।