RGA न्यूज़
मुजफ्फरनगर में बाइक की साइड लगने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई।
मुजफ्फरनगर में बाइक की साइड लगने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट पथराव व धारदार हथियार चले। मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने में तहरीर दी गई
मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर जिले के कांधला कस्बे के मोहल्ला गुजरान में बाइक की साइड लगने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट पथराव व धारदार हथियार चले। मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
कस्बे के मोहल्ला गुजरान निवासी सावेज पुत्र बबलू बुधवार की शाम को मोहल्ले में मस्जिद के बाहर खड़ा था। आरोप है कि मोहल्ले का इस्तकार उर्फ धोबी बाइक को तेज गति से चलाते हुए आया और सावेज को बाइक की साइड मार दी। शावेज ने विरोध किया तो, इस्तकार ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट में एक पक्ष से जावेद पुत्र बबलू जुनेद पुत्र इरफान वह नवाब पुत्र मीर हसन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरी ओर से इस्तकार, फरीद व तारिक मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जावेद, जुनैद व नवाब को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
घर लौट रहे युवक पर कातिलाना हमला
मुजफ्फरनगर के भोपा में कस्बा भोकरहेड़ी से हाजीपुर अपने घर लौट रहे युवक के साथ चार युवकों ने तमंचे के बल पर मारपीट की तथा लोहे की रोड से वार कर घायल कर दिया। पीडि़त ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी देहात के गांव हाजीपुर निवासी अभिषेक कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बीते बुधवार को देर रात वह कस्बा भोकरहेड़ी से अपने गांव हाजीपुर वापस लौट रहा था
मारपीट करनी शुरू कर दी
तभी रास्ते में चार युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और तमंचे के बल पर उसके साथ धारदार हथियारों से मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपितों ने उसके सिर पर लाहे के रोड से भी वार किए जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई । युवक ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक दीपक चर्तुवेदी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरु कर दी।