दुष्कर्म केस में गया था जेल, जमानत पर आया तो फिर पीडि़ता को बनाया शिकार

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

 अंबाला शहर - एक युवती से दुष्‍कर्म करने के आरोप में जेल गए व्‍यक्ति ने जमानत पर बाहर आने के बाद दोबारा वही हरकत कर दी। उसने युवती से दोबारा दुष्‍कर्म कर डाला। उसने युवती को पुलिस में दर्ज कराए दुष्‍कर्म के केस में समझौता करने को कहा और इसके लिए धमकी दी। युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने दोबारा उसे दुष्‍कर्म का शिकार बनाया।

आरोपी गांव गरनाला निवासी मानव बंसल है। युवती का आरोप है उसने पीडि़त को समझौते के लिए बुलाकर और उससे दोबारा गलत काम कर डाला। आरोपित ने पूर्व में खींची गई अश्लील फोटो दिखाते हुए पीडि़त को धमकी दी कि यदि उसने बात नहीं मानी, समझौता नहीं किया और किसी को बताया तो वह उसे नहीं छोड़ेगा।

इस पर डर कर युवती चुप रह गई और दोबारा दुष्‍कर्म किए जाने के बारे में किसी को नहीं बताया। युवती का कहना है कि बाद में उसे हिम्‍मत हुई और पुलिस में शिकायत दी। युवती ने मंगलवार देर शाम महिला पुलिस थाने में आरोपित के खिलाफ दूसरी एफआइआर दर्ज कराई। अब ऐसे में मानव बंसल की जमानत रद की जा सकती है।

पीडि़ता का आरोप है कि वह वर्ष 2017 में मानव बंसल की मोबाइल शॉप में नौकरी करती थी। वाट्सएप पर चैटिंग के बहाने बंसल ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और उससे दोस्ती कर ली। बाद में उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान बंसल ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली और उसे ब्लैकमेल करता रहा। 

ब्‍लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने इस बारे में पुलिस को श्‍ािकायत दी। पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर बंसल को गिरफ्तार कर लिया। बाद में अदालत ने उसे जेल भेज दिया था। 31 अक्टूबर 2017 को उसे जमानत मिल गई। पीडि़त का आरोप है कि पिछले 7 जून को मानव बंसल ने उसे दिल्ली रोड स्थित एक होटल में यह कहकर बुलाया कि वह समझौता करना चाहता है।

युवती का अारोप है कि वहां पर आरोपित ने उसे धमकी देकर फिर उसके साथ दुष्‍कर्म किया। उसने इस बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस डर से युवती चुप रही, लेकिन अब हिम्‍मत होने पर उसने पुलिस में शिकायत दी है।  जांच अधिकारी हरदीप कौर के मुताबिक शहर के सरकारी अस्पताल में पीडि़ता का मेडिकल कराया गया। देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान करवाए गए। आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.