RGA न्यूज़
मुजफ्फरनगर में एक युवक की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई।
भोपा में गांव बरुकी में एक युवक को घर से बुला शराब के ठेके पर ले जाकर मारपीट करते हुए युवक की हत्या कर दी। मृतक के पिता ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पूछताछ भी की।
मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर जिले के भोपा में गांव बरुकी में एक युवक को घर से बुला शराब के ठेके पर ले जाकर मारपीट करते हुए युवक की हत्या कर दी। मृतक के पिता ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस हत्याकांड में कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
घर से ही ले गए थे अपने साथ
भोपा थाना के गांव बरुकी निवासी गंगा राम ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते बुधवार की शाम को उनका लड़का मोहित और अन्य परिजन घर पर मौजूद थे। तभी गांव का ही गगन व गजेन्द्र घर पर आए और उसके लड़के मोहित को घर से बुलाकर ले गये। जिसके बाद गांव के ही एक अन्य युवक राहुल ने घर आकर बताया कि मोहित की गादला के जंगल मे शराब के ठेके पर हत्या कर दी गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यह हत्या गांव के ही गगन और गजेन्द्र ने की है। उनके साथ गांव का एक अन्य युवक भी शामिल था। इस सूचना के बाद स्वजन शराब के ठेके पर पहुंचे और बेटे की लाश को घर पर ले आए। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस मोहित के घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
गो तस्करों की वीडियो बना रहे युवक पर फायरिंग
वहीं एक अन्य घटना में मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र के रियावली नगला गांव में देर शाम टाटा मैजिक में लादकर लाई गई गाय को जंगल में उतार रहे गो तस्करों की आफताब पुत्र ओसाफ ने मोबाइल से वीडियो बना ली और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसको लेकर गो तस्करों ने उस पर फायरिंग कर दी।
सीमा विवाद का झंझट
घटनास्थल को लेकर रतनपुरी और सरधना पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही। घटना के रियावली नगला गांव के निकट पिठलोकर मार्ग पर होने और अधिकारियों के आदेश पर थानाध्यक्ष रतनपुरी विंध्याचल तिवारी ने देर रात यामीन पुत्र अली मोहम्मद, गुलजार पुत्र अली मोहम्मद ,नासिर पुत्र अली मोहम्मद, महबूब पुत्र सीनू कुरेशी ,समरेश पुत्र जानी,रक्खा पुत्र हबीब के खिलाफ गोकशी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।