पश्चिमी यूपी में गरमाया भाजपा व प्रदर्शनकारियों की झड़प का मुद्दा, मेरठ मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में टोल फ्री

harshita's picture

RGA न्यूज़

किसान आंदोलन को लेकर टोल फ्री कराया।

यूपी दिल्‍ली बार्डर पर चल रहे आंदोलन में हुए घुसपैठ मारपीट व हंगामे को लेकर मुकदमा दर्ज नहीं होने को लेकर किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। कहीं टोल प्‍लाजा फ्री कराया गया है तो कहीं पर आंदोलन की रण‍नीति बनाई जा रही है।

मेरठ, यूपी दिल्‍ली बार्डर पर चल रहे आंदोलन में हुए घुसपैठ, मारपीट व हंगामे में मुकदमा दर्ज नहीं होने को लेकर मुद्दा गरमा गया है। भाकियू के पूरे यूपी में प्रर्दशन के एलान के बाद असर दिल्‍ली से सटे यूपी के जिलों में दिखने लगा। भारी संख्‍या में किसान व भाकियू कार्यकर्ता टोल प्‍लाजा व धराना स्‍थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। कई जगहों पर टोल फ्री कराया गया है तो वहीं कई जगहों पर भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। हालाकि कुछ जिलों में इसका असर देखने को नहीं मिला है। मेरठ के सिवाय टोल प्‍लाजा को भी फ्री करा दिया गया।

गाजियाबाद प्रकरण में हुए मारपीट और हंमामें को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं भाकियू का कहना है कि उनकी तरफ से कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को सूचना जारी करते हुए कहा गया कि पूरे यूपी में किसान प्रदर्शन कर टोल फ्री कराए। इस एलान के बाद पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जिलों में टोल फ्री करा दिया गया। भाकियू पदाधिकारियों का कहना है कि जबतक इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा।

यहां कराया टोल फ्री

किसानों के खिलाफ मुकदमें से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा को फ्री कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ब्लॉक अध्यक्ष मागेंराम त्यागी ने कहा कि मुकदमें की वापसी तक टोल फ्री रहेगें। इस दौरान अमित त्यागी, मुसर्रफ त्यागी, दीपक गुर्जर, कयूम अंसारी, ओमपाल सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मेरठ में गुरुवार को भाकियू ने सिवाया टोल फ्री करा दिया। भाजपा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। टोल प्लाजा की सभी 12 बूम को जबरन उठा दिया गया। जिसके बाद फास्टैग और बिना फास्टैग वाले वाहन टोल से सरपट दौड़ने लगे। सिवाया टोल प्लाजा के वरिष्ठ मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि धरने पर पहले से बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल फ्री कराया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होगा। आसपास क्षेत्र के भी जो टोल हैं, वह भी फ्री कराए हुए हैं। प्रकरण की जानकारी एनएचएआइ और टोल कंपनी के अफसरों को मेल कर दे दी गई है। इसके अलावां सरसावा टोल प्लाजा पर धरना दे रहे भाकियू ने विरोध व रोष जताते हाई कमान के निर्देश पर एक घंटा टोल प्लाजा फ्री कराया।

इन जिलों मे बन रही रणनीति

भाकियू की तरफ से जारी निर्देश के बाद कई जिलों में आंदोलन का मुद्दा गरमा गया। मेरठ समेत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में टोल फ्री करा दिए गया। वहीं शामली, बिजनौर, बागपत व पश्चिमी उप्र के जिलों में धरना स्‍थल पर किसान आंदोलन को बैठे रहे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने तमाम जिलों में धरना स्‍थल पर पहुंचकर नारेबाजी और विरोध किया। इधर, हंगामें और विरोध की सूचना से ही पुलिस अलर्ट पर थी। जिसके बाद जगह- जगह पुलिस बल तैनात कर दिए गए।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.