अंधविश्‍वास के कारण कर दी गई थी पति-पत्‍नी की हत्‍या, बेटे ने दर्ज कराई प्राथमिकी, तीन आरोपित दबोचे गए

harshita's picture

RGA न्यूज़

दोहरे हत्‍याकांड में पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार। 

प्राथमिकी के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त जमुआईन गांव के लालमोहन भुइंया विजय भुइंया तपेश्वर भुइंया को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

 मदनपुर (औरंगाबाद)। मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआइन गांव के दंपती की हत्या मामले में मृतक के पुत्र दीपक रिकियासन ने गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही लालमोहन भुइंया, विजय भुइंया, सुकेश भुइंया, तपेश्वर भुइंया, अरुण भुइंया, राजेश भुइंया, बाबुलाल भुइंया, कपिल भुइंया, रामप्यारे भुइंया, एवं अशरफी भुइंया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

उक्त सभी हत्या के हमलावरों पर भादंसं की धारा 147/148/149/302/379/448/504/506 एंड 3/4 डायन अधिनियम कांड सं.154/21अंकित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त जमुआईन गांव के लालमोहन भुइंया, विजय भुइंया, तपेश्वर भुइंया को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

बता दें कि बुधवार अहले सुबह ओझा-गुणी का आरोप लगाकर जमुआईन गांव के फ़कीर भुइंया एवं उनकी पत्नी पनवां देवी को गांव के ही उपरोक्त सभी अभियुक्तों ने मिलकर टांगी गंडासा से गला काट कर हत्या कर दी थी। हत्‍याकांड से पहले दंपती आपस में झगड़ रहे थे। इसके बाद गांव के लोग उनके घर पर जुटे और हत्‍या को ऐन मौके पर अंजाम दिया गया। इस मामले में पुत्र दीपक रिकियासन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.