दोस्त संग नहाने गए युवक की आहर में डूबने से मौत, इसी साल पास किया था मैट्रिक, विलाप कर रहे घरवाले

harshita's picture

RGA न्यूज़

आहर में डूबने से मैट्रिक पास छात्र की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

लोग युवक की आहर में खोजबीन करने लगे। काफी प्रयास के बाद धर्मेन्द्र को पानी से बाहर निकाला गया। धर्मेन्द्र ने इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा पास की थी। घटना की जानकारी पाते ही फतेहपुर थाना पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

टनकुप्पा (गया)। प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के अरगा गांव में गुरुवार को तीन बजे दिन में नयकी आहर में नहाने के क्रम में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक अरगा गांव निवासी कारु चौधरी का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार है।

मृतक के स्वजनों ने बताया कि धर्मेन्द्र अपने दो दोस्त के साथ आहर में नहाने गया। आहर के ऊंची जगह भींड से पानी में छलांग लगाया। दोनों दोस्त बाहर निकल गए। मगर धर्मेन्द्र का पैर मिट्टी में धंस जाने की वजह से बाहर नहीं निकल पाया। उसकी मौत पानी में दम घुटने से हो गई। दोस्त द्वारा धर्मेन्द्र को पानी में डूबने की जानकारी घरवाले एवं गांव वालों को दिया गया।

लोग युवक की आहर में खोजबीन करने लगे। काफी प्रयास के बाद धर्मेन्द्र को पानी से बाहर निकाला गया। धर्मेन्द्र ने इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा पास की थी। घटना की जानकारी पाते ही फतेहपुर थाना पहुंचकर घटना का जायजा लिया। धर्मेन्द्र की मौत की खबर सुनकर घर में रोने चीखने चिल्लाने की अलाप शुरू हो गई। वहीं गांव का माहौल मातम में बदल गया।

ग्रामीण विनय यादव ने बताया कि बारिश होने से आहर पूरी तरह पानी से भर गया है। आहर की नवनिर्माण किए जाने से आहर काफी गहरा है। क्षेत्र के सभी जल संग्रह वाली आहर, पोखर, तालाब आदि सभी पानी से भरा हुआ है। घटना की जानकारी पाते ही मुखिया धर्मेन्द्र कुमार ङ्क्षसह मृतक के स्वजनों से मिलकर सांत्वना देते दुख प्रकट किया। साथ ही सीओ से फोन से बात कर आपदा राहत कोष से मदद प्रदान करने के लिए कहा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.