RGA न्यूज़
मुजफ्फरपुर में चोरी की घटना से परेशान हैं लोग।
हाल के दिनों में शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की हुई कई घटनाएं करीब दो करोड़ से अधिक की हो चुकी चोरी पूछताछ में चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आने की बात बताई जा रही है। इसके मददेनजर रिमांड पर लेकर कार्रवाई की जाएगी
मुजफ्फरपुर। नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार शातिर चोरों को पूर्व के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा । इसके लिए कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नगर थाने की पुलिस द्वारा शहर में चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोराें को गिरफ्तार किया गया था । इनके ठिकाने से एक बाइक, चोरी करने के लिए टी आकार का लोहे के छड़ से बना मास्टर चाबी, एक लोहे का कटर, एक टीवी, सीसीटीवी कैमरे का मॉनीटर, एक सोने की अंगूठी आदि सामान जब्त किया गया है । इन सभी से पूछताछ में चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आने की बात बताई जा रही है। इसके मददेनजर रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस का कहना है कि दो दिन पूर्व बैंक रोड इलाके में एक डॉक्टर के क्लीनिक व दवा दुकान को निशाना बनाया गया था। वहां से की गई चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है । पूछताछ में इन सभी की पहचान अहियापुर शेखपुर ढाब के राजीव कुमार, पारू नवल चौक के मुकेश कुमार, अहियापुर शेखपुर ढाब के दिनेश कुमार व योगिया मठ के मनीष कुमार के रूप में हुई है । छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, दारोगा सुनील कुमार पंडित , राजपत कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। रिकॉर्ड पर गौर करें तो हाल के दो महीने के भीतर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब दो करोड़ की चोरी की गई है। इसमें सबसे अधिक काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से करीब एक करोड़ की संपत्ति की चोरी की गई है । इसके अलावा सदर , नगर , अहियापुर व मिठनपुरा थाना क्षेत्र से एक करोड़ की चोरी की गई है । चोरी की घटना से दुकानदार से लेकर आम लोग तक सब परेशान हैं।