RGA न्यूज़
बिहार में दो करोड़ न देने पर समधी ने समधिन की हत्या की धमकी दी है।
देसरी थाने के चांदपुरा नन्हकार की एक महिला ने अपने समधी पर दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या गोली मारकर कर देने की धमकी दी गई है। घटना बिहार के वैशाली जिले की है
देसरी:- बिहार के वैशाली जिले से बड़ी धमकी देने की बात सामने आई है। देसरी थाने के चांदपुरा नन्हकार की एक महिला ने अपने समधी पर दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या गोली मारकर कर देने की धमकी दी गई है। इस मामले में महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
गाली देने के साथ मांगे दो करोड़ रुपये
थाने में दर्ज प्राथमिकी में फूला देवी ने अपने समधी को नामजद करते हुए कहा कहा है कि समधी ने मेरे साथ गाली-गलौच कर दो करोड़ रुपये देने की मांग की है। कहा है कि रुपये नहीं दी तो परिवार के लोगों की गोली मारकर हत्या कर देंगे। बताया है कि मेरे लड़के ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए मुकदमा दायर कर रखा है। प्राथमिकी में फूला देवी ने कहा है कि मैंने अपने लड़के मन्नू सिंह की शादी सदर अस्पताल कैंपस मुजफ्फरपुर निवासी विपिन बिहारी के लड़की शालू उर्फ परी से हिन्दू रीति-रिवाज से की थी। शादी के बाद शालू मेरे लड़के मन्नू को मानसिक एवं शारीरिक प्रताडऩा देने लगी।
बातचीत से नहीं बनी बात
प्रताड़ना से तंग आकर कई बार बातचीत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी तब जाकर तलाक संबंधी परिवाद हाजीपुर न्यायालय में दायर किया। इसके बाद मेरे समधी दो अज्ञात व्यक्ति के साथ घर चंदपुरा आकर गाली-गलौज कर 2 करोड़ रुपये देने की मांग की। कहा कि मेरी लड़की पर न्यायालय में तुम्हारे बेटे ने तलाक का मामला दर्ज किया है तो एवज में 2 करोड़ रुपया दो नहीं तो तुम्हारे लड़का और पति को गोली मार देंगे। इसके बाद महिला डर गई और उसने देसरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई का अनुरोध किया है।