

RGA न्यूज़
अंटीलिया मामले के आरोपित मनीष व सतीश अभी एनआइए हिरासत में रहेंगे
कोर्ट ने मुकेश अंबानी के घर अंटीलिया के पास विस्फोटक लदी कार लगाने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन हत्याकांड के आरोपित मनीष सोनी व सतीश मोथकुरी की एनआइए हिरासत पांच जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।
मुंबई, एक विशेष अदालत ने मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर (अंटीलिया) के पास विस्फोटक लदी कार लगाने व ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन हत्याकांड के आरोपित मनीष सोनी व सतीश मोथकुरी की एनआइए हिरासत पांच जुलाई तक बढ़ा दी। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। मनीष व सतीश को पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ 17 जून को गिरफ्तार किया गया था। एनआइए कोर्ट को बता चुकी है कि मनीष व सतीश ने मनसुख की हत्या कर अन्य आरोपितों के सहयोग से उसके शव को झील में फेंक दिया था। केंद्रीय एजेंसी इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, रियाजुद्दीन काजी व सुनील माने को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को अंटीलिया के पास विस्फोटक लदी कार बरामद हुई थी, जो मनसुख की थी। मनसुख ने कार चोरी होने का दावा किया था और उसकी लाश पांच मार्च को मुंब्रा स्थित एक झील में पाई गई थी।
गौरतलब है कि मनसुख हिरेन मौत मामले में आरोपित शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा, संतोष शेलार और आनंद जाधव को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदीप शर्मा इस केस में आरोपी माने जा रहे हैं, जिसे देखते हुए एनआइए की टीम ने बीते दिनों प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी की थी और इसके बाद गिरफ्तारी से पहले हिरासत में लेकर प्रदीप शर्मा से लंबी पूछताछ भी की थी। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास 'अंटीलिया' के निकट 25 फरवरी 2021 को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में विस्फोटक बरामद हुए थे। जांच में सामने आया था कि ये गाड़ी मनसुख हिरेन नामक व्यक्ति की थी, लेकिन उसके बाद पांच मार्च को मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा खाड़ी में पाया गया था।