अजमेर मंडल में शुरू हुईं ये स्पेशल ट्रेनें

harshita's picture

RGA न्यूज़

अजमेर मंडल में शुरू हुईं ये स्पेशल ट्रेनें।

 गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-मारवाड़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक। गाड़ी संख्या 09734 मारवाड़-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक। गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक चलेगी।

अजमेर, अजमेर मंडल से संबंधित चार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है व एक आंशिक रद रेलसेवा का पूर्णतया संचालन प्रारंभ किया है। पुनः संचालन वाली रेलगाड़ियांः गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-मारवाड़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक। गाड़ी संख्या 09734 मारवाड़-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक। गाड़ी संख्या 04801, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक। गाड़ी संख्या 04802, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 06 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक।

आंशिक रद रेलसेवाओं का पूर्णतया संचालन

गाड़ी संख्या 09666, उदयपुर-खजुराहो प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक अपने निर्धारित स्टेशन तक पूर्णतया संचालित होगी। गाड़ी संख्या 09665ए खजुराहो-उदयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक अपने निर्धारित स्टेशन तक पूर्णतया संचालित होगी। यह रेलसेवा पहले उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर के मध्य संचालित थी और आगरा कैंट-खजुराहो-आगरा कैंट के मध्य आंशिक रद की गई थी

जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी त्योहार स्पेशल की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्योहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा की समय-सारणी व ठहराव पूर्ववत रहेंगे।

गाड़ी संख्या 02422 व 02421 जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मूतवी से 30 जून 21 से आगामी आदेशों तक व अजमेर से 01 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक विस्तार किया जा रहा ह

मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन

मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलसेवा मार्ग में आंशिक परिवर्तन गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा मार्ग के भरतपुर स्टेशन पर 18 बजकर 18 मिनट के स्थान पर परिवर्तित समय 18 बजे आगमन कर 18 बजकर 20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18 बजकर 02 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलसेवा मार्ग के आगराफोर्ट स्टेशन पर 09 बजकर 50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09 बजकर 30 बजे आगमन कर 10 बजकर 10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09 बजकर 50 बजे प्रस्थान करेगी।

दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के ठहराव स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन

दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के ठहराव स्टेशनों में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है, यह रेलसेवा छबडा़ गुगोर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 08213, दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा छबडा़ गुगोर स्टेशन पर 08 बजकर 40 बजे आगमन व 08 बजकर 42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा छबडा़ गुगोर स्टेशन पर 03 बजकर 08 बजे आगमन व 03 बजकर10 बजे प्रस्थान करेगी। गौरतलब है कि इस रेलसेवा का त्रुटिवश चौहानी स्टेशन पर ठहराव लिखा था। जिसे अब संशोधित कर छबड़ा गुगोर स्टेशन किया गया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.