मोहाली में गैंगस्टर बिल्ला का कत्ल व गन प्वाइंट पर गाड़ियां स्नैच करने वाले गैंग के तीन लोग गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

गिरफ्तार आरोपितों के साथ मोहाली पुलिस की टीम। जागरण

आरोपित परगट सिंह (29) निवासी एवरी टावर फ्लैट नंबर-605 सेक्टर-70 मोहाली कर्मजीत सिंह उर्फ लक्की (29) गांव जलालपुर जिला पटियाला व सतवंत सिंह उर्फ बिट्टू (33) गांव ललोछी जिला पटियाला के रहने वाले हैं। इनके पास से 9 गाड़ियां व एक बुलेट मोटरसाइकिल मिली 

मोहाली। 9 दिसंबर, 2020 को सेक्टर-23सी चंडीगढ़ में गोल्ड टेस्टिंग लैब में गन प्वाइंट पर सोना व नकदी लूटने की कोशिश के बाद वारदात में शामिल अपने ही साथी जसप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला का कत्ल करने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को सीआईए स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गन प्वाइंट पर कारें भी स्नैच करता था। आरोपितों की पहचान परगट सिंह (29) निवासी एवरी टावर फ्लैट नंबर-605 सेक्टर-70 मोहाली के रुप में हुई है। वह मूल रूप से मकान नंबर-69 गांव डीलवाल जिला पटियाला का रहने वाला है जबकि उसके साथी कर्मजीत सिंह उर्फ लक्की (29) गांव जलालपुर जिला पटियाला व सतवंत सिंह उर्फ बिट्टू (33) गांव ललोछी जिला पटियाला के रहने वाले हैं। आरोपितों से गन प्वाइंट पर छीनी गई व चोरी की 9 गाड़ियां व एक बुलेट मोटरसाइकिल मिली है।

बिल्ला के कत्ल मामले में सोहाना पुलिस ने दर्ज किया था मामला

सोहाना थाने के गांव नानू माजरा (सेक्टर-82) रोड पर टाटा टैगोर में मनीमाजरा चंडीगढ़ के रहने वाले जसप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला का खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में सोहाना थाने में आरोपितों के खिलाफ 9 दिसंबर, 2020 को मामला दर्ज किया गया था। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। इस मामले में तीन आरोपितों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि उनके चार साथी जोकि अलग-अलग वारदातों में उनके साथ थे, अभी फरार है। उनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव (33) निवासी नागोके थाना बारोबाल जिला तरनतारन, नवदीप सिंह उर्फ बिल्ला (24)निवासी गांव शादीपुर थाना  भुंवनहेड़ी जिला पटियाला व रणजीत सिंह निवासी पटियाला के रुप में हुई है।

कत्ल से पहले चंडीगढ़ में की थी लूट की कोशिश

कत्ल की वारदात को अंजाम देने से पहले 9 दिसंबर को आरोपितों ने गोल्ड टैस्टिंग लैब सेक्टर-23सी चंडीगढ़ में गन प्वाइंट पर सोना व नकदी लूटने की कोशिश की थी तो लैब में हाथापाई दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी थी। हमले में लैब मालिक संजय कुमार जख्मी हो गया था। वारदात के बाद सभी आरोपित फरार हो गए थे। उनके खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस की ओर से थाना सेक्टर-17 मेें आईपीसी की धारा 307, 392, 511, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

लैब मालिक के बिल्ला को पहचान जाने पर किया था कत्ल

मामले में गिरफ्तार हुए परगट सिंह ने पूछताछ दौरान बताया कि सेक्टर-23 लैब पर वारदात में कामयाब ना होने के बाद वह फरार हो गए। जसप्रीत उर्फ बिल्ला को सुनियार पहचान गए थे। अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने सेक्टर-86 में जसप्रीत सिंह बिल्ला का गोली मारकर कत्ल कर दिया था। बाद में वह कुछ समय लुक छिपकर इक्ट्ठे रहते और फिर अलग-अलग हो गए

गन प्वाइंट पर छीनते थे गाड़िया

पूछताछ में यह बात सामने आई कि लवप्रीत सिंह उर्फ लव, परगट सिंह, नवदीप सिंह उर्फ बिल्ला गाड़ियां छीनते थे। वे आगे कर्मजीत सिंह उर्फ लक्की व सतवंत सिंह उर्फ बिट्टू को चोरी की गाड़ी बेच देते थे। उनका एक और साथी रणजीत सिंह निवासी गांव शहबाजपुर जिला पटियाला उनके साथ मिलकर चैसी नंबर, इंजन नंबर टैंपर करके आम लोगों को बेच देते थे। आरोपित परगट सिंह व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रणजीत सिंह की मेरठ के एक मैकेनिक के साथ जान पहचान थी जिससे वह स्नैचिंग व चोरी की गाडिय़ों का चैसी नंबर टैंपर करवाता था

हिस्ट्रीशीटर आरोपितों से बरामद हुई कारें

परगट सिंह को सीआईए पुलिस ने सेक्टर-40 गुडगांव से गिरफ्तार किया था। 11 नवंबर 2020 को उसने सेक्टर-82 मोहाली से गन प्वाइंट पर इनडेवर गाड़ी स्नैच की थी। उसके खिलाफ सोहाना थाने में आईपीसी की धारा 379बी, 411, 365,467 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा आरोपितों के खिलाफ थाना सोहाना में एफआईआर नंबर -378, 403 व सेक्टर-17 में भी मामला दर्ज है। आरोपितों से दिल्ली से स्नैच गई दो स्वीफ्ट डिजायर, दो वरना, एक ब्रैजा, तीन फॉर्च्यूनर, एक एंडेवर कुल 9 गाड़ियां व एक बुलेट बरामद हुई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.