RGAन्यूज़
लुधियाना में 25 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर। (सांकेतिक तस्वीर)
LPG Gas Cylinder Price आयल कंपनियों की ओर से पेट्रो उत्पादों की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है। जून में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 836.50 रुपये थी जोकि जुलाई में बढ़ कर 861.50 रुपये पर पहुंच गई है।
लुधियाना: लाेगाें काे महंगाई का एक और झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल, दूध व आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ अब रसाेई गैस की आग भी भड़क गई है। वीरवार से लुधियाना में रसोई गैस की कीमत 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई हैं। लुधियाना में अब रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 861.50 रुपये हो गई है। इससे काेविड संकट से पहले ही परेशान चल रहे लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ा है
पेट्रो उत्पादों की कीमतों में लगातार इजाफा
आयल कंपनियों की ओर से पेट्रो उत्पादों की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है। जून में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 836.50 रुपये थी, जोकि जुलाई में बढ़ कर 861.50 रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह से 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी 17 रुपये का इजाफा हुआ है। जून के 1600 रुपये के मुकाबले अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1817 रुपये हो गई है।
आम लोगों में पनप रहा रोष
गैस के दाम बढ़ने से आम लोगों में रोष है। उनका रसोई का बजट अब गड़बड़ाने लगा है। लेकिन सरकारों पर इसका असर नहीं हो रहा है। गाैरतलब है कि लुधियाना के राजनीतिक दल पिछले कुछ दिन से महंगाई के विराेध में सड़काें पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कीमताें में भी बढ़ाेतरी हाेने से लाेगाें में निराशा का माहाैल व्याप्त है।