RGA news
सड़क पर गिरी युवती को कुचला। (जागरण)
चंडीगढ़ रोड पर ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू हुए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बाप-बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान ट्रक का टायर सड़क पर गिरी युवती को कुचलते हुए निकल गया
लुधियाना। चंडीगढ़ रोड पर ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू हुए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बाप-बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान ट्रक का टायर सड़क पर गिरी युवती को कुचलते हुए निकल गया। जिससे माैके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। माैके पर जमा हुए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना फोकल प्वाइंट की जीवन नगर चौकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। चौकी इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि आरोपित रोपड़ निवासी गुरिंदर सिंह है। मृतका की पहचान मुंडियां खुर्द की टिब्बा कालोनी निवासी काजल (18) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पिता गोदू राम की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया।
अपने बयान में उसने बताया कि वो नगर निगम में सीवरमैन का काम करता है। उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। काजल सबसे छाेटी थी। वह अर्बन इस्टेट जमालपुर इलाके की कोठियों में काम करती थी। रोज की तरह वीरवार सुबह 8.15 बजे वाे उसे साइकिल पर बैठा कर काम पर छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही वो लोग फौर्टीज अस्पताल के सामने कट के पास पहुंचे। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसके साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे काजल उछल कर सड़क पर जा गिरी और ट्रक का टायर उसके ऊपर से निकल गया।
धर्मपाल ने बताया कि पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह रोपड़ से ट्रक पर केमिकल लोड करके लुधियाना जा रहा था कि अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हाे गए। जिसके कारण बेकाबू हुए ट्रक से वो हादसा हो गया। धर्मपाल ने कहा कि ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। ताकि ड्राइवर द्वारा दिए गए बयान की सच्चाई का पता लगाया जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।