स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश देने को चार्टेड अकाउटेंट डे पर दौड़े लुधियाना के सीए और टैक्स प्रोफेशनल्स

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

लुधियाना में चार्टेड अकाउंटेंट्स डे के मौके पर मैराथन का आयोजन किया गया। जागरण

एक जुलाई को आईसीएआई के 72वें साल में प्रवेश करने पर सीए डे का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सीए और टैक्स प्रोफेशनल्स ने भाग लेकर मैराथन को पूरा किया। इसमें फिटनेस क्रेजी आम लोगों ने भी हिस्सा लिया

 लुधियाना। सेहत संभाल का संदेश देने को लेकर चार्टेड अकाउटेंट्स की ओर से एक मैराथन वीरवार को आयोजित की गई। बेहतर इम्यूनिटी सिस्टम से किसी भी बिमारी का मुकाबला किया जा सकता है। ऐसे में लोगों में जागरूकता को लेकर यह दौड़ आयोजित की गई। एक जुलाई को आईसीएआई के 72वें साल में प्रवेश करने पर सीए डे का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सीए और टैक्स प्रोफेशनल्स ने भाग लेकर मैराथन को पूरा किया।

हीरो होम्स कैनाल रोड से आयोजित मैराथन आसपास के इलाकों से होते हुए दोबारा हीरो होम्स में ही समाप्त हुई। लुधियाना चेयरमैन सीए राजेश कपूर और एनआईआरसी के वाइस चेयरमैन सीए रचित भंडारी ने कहा कि सेहत संभाल के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। कोविड के चलते लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने को लेकर तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए।

मैराथन में सीए और टैक्स प्रोफेशनल के साथ साथ सेहत संभाल प्रेमियों ने भाग लिया। फ्लैग होस्टिंग सैरमनी के दौरान विकास कवात्रा, संदीप गुप्ता, बलप्रीत मालवा, अशीष जैन, हितेश गोयल, निपन बांसल भी मौजूद थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.