आगरा में लगा प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा से चालित कूड़ा निस्तारण प्लांट, बनेगी बिजली भी

harshita's picture

RGA न्यूज़

अछनेरा में लगे प्‍लांट में कन्‍वर्टर में कचरा डालती जेसीबी।

एक हेक्‍टेयर क्षेत्रफल में लगाए गए दस टन की क्षमता वाले प्लांट का गुरुवार को हुआ सफल ट्रायल 1.70 करोड़ रुपये की आई लागत। हर दिन दो टन तैयार होगी खाद डीवीवीएनएल को सोलर एनर्जी बेचने की है तैयारी। आसपास के गांवों को भी होगा फायदा

आगरा, वैज्ञानिक तरीके से कूड़े के निस्तारण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कई बार प्रदेश सरकार को दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। नगर निगम हो या फिर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत। हर निकाय में कूड़ा निस्तारण प्लांट होना चाहिए। अछनेरा नगर पालिका परिषद प्रशासन ने इस दिशा में ठोस कदम उठाया। 1.70 करोड़ रुपये से प्रदेश का पहला सोलर चलित कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है। दस टन का यह प्लांट अछनेरा से फरह मार्ग पर लगा है। एक हेक्टेअर में लगे इस प्लांट का गुरुवार को सफल ट्रायल किया गया। प्लांट में हर दिन दो टन खाद तैयार होगी।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि सोलर एनर्जी प्लांट की क्षमता चालीस किलोवाट की है। इसमें बैटरी बैकअप नहीं होगा। अगर किसी दिन प्लांट में कूड़ा जल्द खत्म हो जाता है तो ऐसे में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. (डीवीवीएनएल) को बिजली की बिक्री की जाएगी। यह 3.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से होगी। उन्होंने बताया कि पालिका परिषद की कुल आबादी तीस हजार है। हर दिन सात टन कूड़ा निकलता है। सोलर एनर्जी प्लांट होने हर माह बिजली के बिल का झंझट भी नहीं रहेगा।

 

 

नगर पंचायत किरावली को भी होगा फायदा : अछनेरा में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगने से नगर पंचायत किरावली को भी फायदा होगा। इस नगर पंचायत का कूड़ा इसी प्लांट पर आसानी से पहुंच सकेगा। इसके अलावा अरदाया, कचौरा, छह पोखर, रायभा सहित अन्य गांवों का कूड़ा भी इस प्लांट में पहुंचेगा।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.