![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_06_2021-corona_positive_21752008_5.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों में कमी आ रही है।
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को शून्य मौत दर्ज हुई थीं। गुरुवार को 02 नए केस आए थे। एक्टिव केस घटकर 66 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25708 पर। मौत का आंकड़ा 453 पर पहुंच चुका है।
आगरा, आगरा मेंं कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब घट रही है। लगातार दो दिन से दो-दो मामले ही सामने आ रहे हैं। गुरुवार से पहले बुधवार को भी दो ही केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25708 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस घटकर 66 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 453 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25189 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 1177101 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 1167928 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। कोरोना की जांच के लिए 9173 मरीजों के सैंपल लिए गए। ठीक होने की दर 97.98 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जुलाई, 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25708, 453 की मौत, 25189 लोग हुए ठीक।