डीजल चोरी प्रकरण में राेडवेज का बाबू और मैकेनिक निलंबित 

harshita's picture

RGA न्यूज़

पुलिस और विभाग की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।

आगरा रोड स्थित रोडवेज की वर्कशाप से डीजल चोरी के मामले में विभागीय अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है। वर्कशाप की पंप पर तैनात बाबू और सहायक मैकेनिक को निलंबित कर दिया गया है। वहां के चौकीदार को हटा भी दिया गया है।

हाथरस, आगरा रोड स्थित रोडवेज की वर्कशाप से डीजल चोरी के मामले में विभागीय अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है। वर्कशाप की पंप पर तैनात बाबू और सहायक मैकेनिक को निलंबित कर दिया गया है। वहां के चौकीदार को हटा भी दिया गया है। वहीं सफाई ठेका निरस्त कर दिया गया है। इस मामले में कोतवाली सदर में तहरीर दी गई है। पुलिस और विभाग की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।

यह है मामला

वर्कशाप से डीजल चोरी के मामले में सुबह एआरएम शशिरानी ने आरएम आफिस अलीगढ़ से आए लेखाधिकारी के साथ वर्कशाप का निरीक्षण किया। पूरे मामले पर फोरमैन सहित कई कर्मचारियों से से बातचीत की। देर शाम डीजल पंप पर तैनात बाबू विजय सिंह, सहायक मैकेनिक मुकेश कुमार को एआरएम ने निलंबित कर दिया। साथ ही रात की ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी विशंभरदयाल को भी हटा दिया है। बसों की सफाई के ठेकेदार अमरजीत सिंह का ठेका निरस्त कर दिया है। एआरएम ने बताया कि इस मामले में फोरमैन की ओर से आरोपित सुरक्षा कर्मी के खिलाफ तहरीर दी गई है, उसे हटा दिया गया है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है।

एआरएम दो नए कर्मचारियों की ड्यूटी पर सुरक्षा कर्मियों के साथ लगाई है। ये कर्मचारी आने जाने वालों पर नजर रखेंगे।

दुरुस्‍त होंगे सीसीटीवी कैमरे

सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त किए जाएंगे। वर्कशाप में प्राइवेट और सरकारी कर्मचारी मिलाकर 40 कर्मचारी हैं। इन कर्मचारियों से भी अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आगरा रोड स्थित वर्कशाप में बुधवार की तड़के डीजल चोरी का मामला सामने आया था। दो बोरियों में पानी की खाली बोतलों में 62 लीटर डीजल बरामद हुआ था। बोरी लेकर जाने वाला व्यक्ति वहां से भाग गया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.