आज 26 केंद्रों पर लगेंगे कोविड टीके

harshita's picture

RGA न्यूज़

टीका लगवाने जाएं तो पता कर लें कि केंद्र संचालित है अथवा नहीं।

टीकों की कमी के चलते एक जुलाई से प्रस्तावित कलस्टर बेस अभियान गुरुवार को नहीं चल पाया। हालांकि 26 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर 3651 लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया। शुक्रवार को भी 26 केंद्रों के 36 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।

अलीगढ़, टीकों की कमी के चलते एक जुलाई से प्रस्तावित कलस्टर बेस अभियान गुरुवार को नहीं चल पाया। हालांकि, 26 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर 3651 लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया। शुक्रवार को भी 26 केंद्रों के 36 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष आयु से अधिक के सभी लोगों को एक ही बूथ टीके लगेंगे। कुछ केंद्र घटाएं गए हैं। इसलिए टीका लगवाने जाएं तो पता कर लें कि केंद्र संचालित है अथवा नहीं।

यहां लगेंगे टीके

जेएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, अर्बन पीएचसी पला साहिबाबाद, शाहजमाल, पुष्पविहार, बेगमबाग, नगला तिकोना, नौरंगाबाद, केके जैन, घंटर चौक, बन्ना देवी, महफूज नगर, देहात में हरदुआगंज, इगलास, अतरौली, गौंडा, अकराबाद, बिजौली, चंडौस, छर्रा, जवां, लोधा, टप्पल खैर।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.