![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_159.jpg)
RGA न्यूज़
युवक ने फंदा लगाकर जान दी, तीन दिन तक लटकी रही लाश
थाना बरला के गांव आलमपुर रानी में एक युवक ने मकान के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। वहीं तीन दिन तक उसका शव फंदे से लटका रहा।
अलीगढ़:- थाना बरला के गांव आलमपुर रानी में एक युवक ने मकान के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। वहीं तीन दिन तक उसका शव फंदे से लटका रहा। बदबू आने पर पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो अवाक रह गए। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।
गांव आलमपुर रानी का 24 वर्षीय संजय पुत्र गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। उसका बड़ा भाई दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वहीं पत्नी व बच्चे साथ ही रहते हैं। संजय की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। किसी से बात तक नहीं करता था। लोगों ने उसकी परेशानी की वजह भी जाननी चाही, मगर उसने किसी से कुछ नहीं कहा। तीन दिनों से उसको घूमते हुए किसी ने देखा भी नहीं। गुरुवार की दोपहर में उसके मकान से भयंकर बदबू आ रही थी। तभी एक पड़ोसी ने मकान की दीवार फांदकर उसमें घुसा तो देखा कि संजय फंदे पर पंखे से लटका हुआ है। कमरे का दरवाजा भी बाहर से खुला हुआ था। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर बरला थाना प्रभारी उमेश चंद्र शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।