विश्‍वविद्याल में धरना देने पर छात्र नेताओं को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

harshita's picture

RGA न्यूज़

60 फीसद अंकों के साथ प्रोन्‍नत की मांग को लेकर धरना देने वाले एसएसयूआइ के छात्रों को नोटिस भेजी गई।

 इविवि के चीफ प्राक्टर ने सत्यम कुशवाहा और अजय पांडेय को नोटिस भेजी गई है। नोटिस में कहा गया है कि 23 जून को 11 बजे कुलपति कार्यालय के पोर्टिको में तकरीबन 23-30 लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया। इससे कार्यालय के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

प्रयागराज, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 60 फीसद अंकों के साथ प्रोन्नत किए जाने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय पर धरना देना नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) से जुड़े छात्रों को महंगा पड़ गया। अब इविवि प्रशासन ने घर पर कारण बताओ नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।

चीफ प्रॉक्टर ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

इविवि के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार की तरफ से सत्यम कुशवाहा और अजय पांडेय को नोटिस भेजी गई है। नोटिस में कहा गया है कि 23 जून को 11 बजे कुलपति कार्यालय के पोर्टिको में तकरीबन 23-30 लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया। इससे कार्यालय के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। नोटिस में कहा गया है कि कुलपति कार्यालय शांति क्षेत्र घोषित है और आसपास धरना-प्रदर्शन पूर्णत: निषेध है।

अफसरों ने धरनारत छात्रों को मनाने का प्रयास किया था

पुलिस प्रशासन, इविवि प्रशासन, प्राक्टोरियल बोर्ड, डीएसडब्ल्यू और परीक्षा नियंत्रक की तरफ से सामूहिक वार्ता के बाद भी धरना जारी रहा और दबाव बनाने का प्रयास किया गया। यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। स्पष्टीकरण मांगा गया है कि इस कृत्य के लिए क्यों न इविवि से निष्कासित कर दिया जाए। इससे पूर्व इन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। वहां से निजी मुचलके पर छूटने के बाद चीफ प्राक्टर की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.