कई अभ्यर्थी नहीं भर पाए चिकित्सा विशेषज्ञ का फार्म, UPPSC ने सात जुलाई तक दिया त्रुटि सुधारने का मौका

harshita's picture

RGA न्यूज़

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने गलत फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने गलत फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उन्हें त्रुटि सुधारने के लिए सात जुलाई तक मौका दिया गया है। इस तारीख के अंदर अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर त्रुटियों का सुधार करना होगा

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत निकाली गई चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्ती में 217 अभ्यर्थी नियमानुसार फार्म नहीं भर पाए। किसी के हस्ताक्षर गलत हैं तो कुछ ने फोटो गलत चस्पा किया है। वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने फार्म में पूछी गई जरूरी जानकारी ठीक से नहीं भरी है।

त्रुटि सुधारने के लिए सात जुलाई तक मौका दिया गया

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने गलत फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उन्हें त्रुटि सुधारने के लिए सात जुलाई तक मौका दिया गया है। इस तारीख के अंदर अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर त्रुटियों का सुधार करना होगा। आयोग त्रुटि न सुधारने वालों का अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई करेगा। लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत 28 मई को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विशेषज्ञों के अलग-अलग 3620 पदों का विज्ञापन जारी किया था। इस भर्ती के लिए 28 जून तक आनलाइन आवेदन लिया गया। इस दौरान कुल 4062 आवेदन हुए हैं, जिसमें 217 अभ्यर्थियों के फार्म त्रुटि पूर्ण हैं। अब इन त्रुटियों को सुधार कर परीक्षा की तैयारी की जाएगी।

यह हैं रिक्त पद

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में विशेषज्ञों की भर्ती निकली है। इसमें गायनोकोलाजिस्ट के 590, एनेस्थेटिस्ट के 590, पीडियाट्रिशियन के 600, रेडियोलाजिस्ट के 75, पैथोलाजिस्ट के 75, जनरल सर्जन के 590, जनरल फिजिशियन के 590, आफ्थलमोलाजिस्ट के 75, आर्थोपेडिशियन के 75, ईएनटी स्पेशियलिस्ट के 75, डर्मेटोलाजिस्ट के 75, साइकियाट्रिस्ट के 75, माइक्रोबायोलाजिस्ट के 30, फोरेंसिक स्पेशियलिस्ट के 75 व पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के 30 पदों की भर्ती निकाली गई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.