इलाज की सुविधाएं तो भरपूर लेकिन फिर भी छिपा है अस्पताल, यह है प्रयागराज का नगरीय पीएचसी सिविल लाइंस

harshita's picture

RGA न्यूज़

क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा मगर महज 30-35 मरीजों की ओपीडी, काल्विन अस्पताल के निकट बना दिया पीएचसी

लैब टेक्नीशियन नहीं हैं बाकी भरा पूरा स्टाफ है। लेकिन अस्पताल में अब 30-35 लोग ही जा पा रहे हैं वह भी ऐसे जिन्हें इस अस्पताल के बारे में काफी पहले से जानकारी है। अस्पताल से महज 300 मीटर दूर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय यानी काल्विन अस्पताल भी है।

प्रयागराज, अस्पतालों में डाक्टर न हों, दवाएं और चिकित्सा संसाधन का अभाव हो तो मरीजों की परेशानी लाजिमी है। लेकिन, इन सुविधाओं के रहते अस्पताल ही कहीं छुप जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। फिर तो यह भी समस्या है कि मरीज वहां पहुंचें कैसे। कुछ यही स्थिति नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस, के साथ भी है। क्योंकि यह अस्पताल तो सिविल लाइंस क्षेत्र के कोटे मेें है लेकिन स्थापित है पुराने शहर क्षेत्र के मिन्हाजपुर में। वह भी काल्विन अस्पताल से कुछ ही फल्लांग पर। जानिए इस अस्पताल के बारे में दैनिक जागरण की पड़ताल से।

स्टाफ पूरा, मकसद अधूरा

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस, डा. काटजू रोड पर समीरा होटल के पीछे कंपाउंड में संचालित है। डाक्टर अनुपम यहां की प्रभारी चिकित्साधिकारी हैं। लैब टेक्नीशियन ही नहीं हैं बाकी भरा पूरा स्टाफ है। लेकिन इस अस्पताल में अब 30 से 35 लोग ही जा पा रहे हैं वह भी ऐसे जिन्हें इस अस्पताल के बारे में काफी पहले से जानकारी है। अस्पताल से महज 300 मीटर दूर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय यानी काल्विन अस्पताल भी है। मरीज वहां की भीड़ से बचने के लिए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं। वैक्सीन रखने के लिए फ्रीजर, जांच की सुविधा और दवाओं से यह अस्पताल लैस है लेकिन इस अस्पताल के छुपे होने व पर्याप्त प्रचार प्रसार के अभाव में मरीजों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इन क्षेत्रों तक है दायरा

शाहगंज, नवाब युसुफ रोड, एमजी मार्ग, सिविल लाइंस, एल्गिन रोड, ताशकंद रोड, कूपर रोड, स्टैनली रोड, जानसेन गंज और लीडर रोड के रिहायशी क्षेत्र। अस्पताल के दायरे वाले इन क्षेत्रों में करीब 80 हजार लोग आते हैं।

10 आशा करती हैं सर्वे

अस्पताल के अंतर्गत 10 आशा कार्यकर्ता घर-घर सर्वेक्षण कर लोगों की बीमारियों का पता लगाती हैं। बच्चों का टीकाकरण भी इसी अस्पताल से वैक्सीन ले जाकर होता है। छह एएनएम भी तैनात हैं लेकिन इनकी ड्यूटी कोविड टीकाकरण केंद्रों में लगी है।

दायरे वाले क्षेत्र के बीच है अस्पताल

शासन से जितना किराया निर्धारित है उसमें यही भवन मिल सका है। अस्पताल सिविल लाइंस के नाम से है लेकिन मिन्हाजपुर में भी इसलिए ठीक है क्योंकि यह सिविल लाइंस और पुराने शहर के दायरे वाले क्षेत्र के बीचो बीच है। यहां प्राथमिक इलाज की सभी सुविधाएं हैं, इसे महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गोद ले रखा है।

डा. अनुपम, प्रभारी चिकित्साधिकारी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.