![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-dead_body_21789557_0.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में दहेज के लिए ससुराली कर रहे थे उत्पीड़न, विवाहिता ने की खुदकुशी
दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को इस कदर तंग कर दिया कि उसने जीवन लीला ही समाप्त कर ली। फांसी लगाकर विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। मामले में विवाहिता के स्वजनों ने ससुरालियों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
बरेली, दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को इस कदर तंग कर दिया कि उसने जीवन लीला ही समाप्त कर ली। फांसी लगाकर विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। मामले में विवाहिता के स्वजनों ने ससुरालियों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। बारादरी पुलिस ने आरोपित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता के हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।
विवाहिता मूलरूप से हाफिजगंज के धर्मपुर गांव की रहने वाली थी। पिता पप्पू ने बताया कि एक साल पहले बेटी सुमन की शादी बारादरी के डोहरा गौटिया निवासी प्रमोद के साथ की थी। विवाह के कुछ समय बाद ही पति व ससुराली कम दहेज का हवाला दे बेटी को ताना देने लगे। इसके बाद प्रमोद ने सेनेटरी का काम करने के बहाने दो लाख रुपये की मांग की।
इतनी रकम न होने की बात कह 30 हजार रुपये मदद की बात कही। इस पर प्रमोद बिगड़ गया। बेटी से आय-दिन मारपीट करने लगा। आरोप है कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे प्रमोद, उसकी मां मैना देवी, पिता धनश्याम, बहन काजल और दामाद के भाई पंकज ने उनकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद बेटी की मौत की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। बारादरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमे विवाहिता की हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई।
विवाहिता के स्वजन की तहरीर पर आरोपित ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, हाफिजगंज