![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-electricity_supply_kanpur_21758446_1.jpg)
RGA न्यूज़
घरों में दौड़ा 390 वोल्ट का करंट, फूंके बिजली के उपकरण, परेशान हुए लोग
गर्मी बढ़ते ही जिले में बिजली व्यवस्था झुलसने लगी है। पिछले कुछ दिनों से बढ़े लोड से बिजली आपूर्ति बढ़ी तो रोज दर्जनों फाल्ट सामने आ रहे हैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति बहाल करने में घंटों कटौती करनी पड़ती है
बरेली, गर्मी बढ़ते ही जिले में बिजली व्यवस्था झुलसने लगी है। पिछले कुछ दिनों से बढ़े लोड से बिजली आपूर्ति बढ़ी तो रोज दर्जनों फाल्ट सामने आ रहे हैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति बहाल करने में घंटों कटौती करनी पड़ती है। वहीं, शहर के कुछ इलाकों में पहले वोल्टेज बेहद कम रहा लेकिन सुबह होते-होते 390 वोल्ट तक करंट तारों से दौड़ता हुआ घरों के उपकरणों तक पहुंचा। इससे कई घरों के बिजली उपकरण फुंक गए। यही नहीं, बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि हाईवोल्टेज या बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए अवर अभियंता से लेकर आला अधिकारियों को फोन किया, लेकिन अधिकतर नंबरों पर न काल उठी और न ही पलटकर अधिकारियों का फोन आया।
करीब दोगुनी 450 मेगावाट एंपियर हुई बिजली खपत
बिजली महकमे से मिले आंकड़ों की मानें तो जिले में बुधवार को 450 मेगावाट एंपियर बिजली की खपत हुई। जबकि आम दिनों में यह खपत 230-260 के करीब रहती है। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से बढ़ रही गर्मी की वजह से जिले में लगातार एयर कंडीशनर, कूलर और फ्रिज आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण चले। इस वजह से बिजली आपूर्ति पर लगातार लोड बढ़ा।
कई जंपर में फाल्ट, ट्रांसफार्मर फुंके
शहर के वीआइपी इलाके हों या आम गली-मुहल्ले दर्जनों फाल्ट हुए। खासकर सुभाष नगर, महानगर, बदायूं रोड समेत कई सब स्टेशनों पर फाल्ट की शिकायत करने के लिए अधिकारियों के फोन घनघनाए। कई सब स्टेशन से आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण जंपर वोल्टेज के ओवरलोड से फुंक गए। वहीं, कई ट्रांसफार्मर भी फुंके। वहीं, कई जगह लाइन में फाल्ट होने की वजह से ट्रिपिंग की दिक्कत भी सामने आई। जिसे सुधारने के लिए लाइन पर शटडाउन लेना पड़ा।
लोड अधिक होने के चलते कई सब स्टेशनों में सप्लाई बाधित हुई है। सूचना मिलते ही टीम भेजकर समस्या का निस्तारण कराया गया है।
एनके मिश्र, अधीक्षण अभियंता (शहर)