बरेली के 51 केंद्रों पर आज साढ़े दस हजार लोगों का हाेगा टीकाकरण

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली के 51 केंद्रों पर आज साढ़े दस हजार लोगों का हाेगा टीकाकरण

 वैक्सीन की किल्लत की वजह से गुरुवार से प्रस्तावित मेगा वैक्सीनेशन भले ही टल गया हो लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक लोग बिना किसी विशेष अभियान के ही खुद केद्रों पर पहुंच रहे हैं।

बरेली, वैक्सीन की किल्लत की वजह से गुरुवार से प्रस्तावित मेगा वैक्सीनेशन भले ही टल गया हो, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक लोग बिना किसी विशेष अभियान के ही खुद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी रोज के हिसाब से वैक्सीनेशन प्लान तैयार कर अगले दिन टीकाकरण की तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को जिले के 51 केंद्रों पर करीब साढ़े दस हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड से 3500 डोज लगाने की योजना है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में कोविशील्ड से 19 केंद्रों पर करीब 4700 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा शहर के इज्जतनगर और सिविल लाइंस नगरीय स्वास्थ्य केंद्र व जिला महिला अस्पताल पर 300 डोज लगाने की योजना है

कार्यस्थल पर यहां इतनी डोज प्रस्तावित

1.प्राथमिक स्कूल, कोहाड़ापीर : 250

2.सीताराम कूचा, कुंवर तनय धर्मशाला : 150

3. गांधी नगर, कैंप कार्यालय : 250

4. आरटीओ आफिस : 200

5. प्रताप जूनियर हाई स्कूल : 200

6. सूरजनभान इंटर कालेज : 200

7. आइवीआरआइ इज्जतनगर : 200

6605 लोगों ने कराया टीकाकरण 

गुरुवार को करीब साढ़े सात हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, वहीं 6605 लोगों ने टीकाकरण कराया। यानी लक्ष्य के सापेक्ष करीब 88 फीसद टीकाकरण हुआ।

18 से 44 आयुवर्ग में 4800 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य था, इनमें से 4212 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं, दूसरी डोज के लिए 500 में से 408 युवा पहुंचे। 45 प्लस आयुवर्ग में 2200 लोगों को वैक्सीन लगाना प्रस्तावित था, यहां 1985 लोगो ने टीकाकरण कराया।

कार्यस्थलों पर इतनी लगीं वैक्सीन

1. दिव्य प्रकाश प्रेस के पास, प्रेम नगर : 218

2. सीताराम कूचा, कुंवर तनय धर्मशाला : 107

3. गांधी नगर, कैंप कार्यालय : 268

4. आरटीओ आफिस : 151

5. रेलवे हेल्थ यूनिट : 40

6.सूरज भान इंटर कालेज, राजेंद्र नगर : 122

7. आइवीआरआइ इज्जतनगर : 51

कार्यस्थल व कैंप में कुल टीकाकरण : 957

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.