बरेली में गंबूजिया मछली करेंगी डेंगू व मलेरिया से बचाव, जमीन पर उतरे 16 विभाग

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में गंबूजिया मछली करेंगी डेंगू व मलेरिया से बचा

संक्रामक रोगों के खिलाफ गुरुवार से जिले के 16 सरकारी विभाग जमीन पर उतरे। स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देंगे।

बरेली, संक्रामक रोगों के खिलाफ गुरुवार से जिले के 16 सरकारी विभाग जमीन पर उतरे। स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देने के साथ मरीजों को खोजने और उनके इलाज की कवायद शुरू की गई। वहीं, भमोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित गंबूजिया हैचरी से मछलियां लाकर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभासद ने शहरी बस्ती सिटोरा स्थित तालाब में छोड़ीं। वहीं, जिले के अन्य तालाबों में भी मछलियां छोड़ी गईं।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.अशोक कुमार ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ सुभाष नगर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में किया। इस दौरान आशाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को संचारी रोगों से संबंधित जरूरी जानकारी दी। बताया कि घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध मरीज खोजे जाएंगे। संभावित रोगी मिलने पर उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि जानकारी लेकर इलाज शुरू कराया जाए। इसके बाद प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंडल सर्विलांस अधिकारी डा. अखिलेश्वर सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डीआर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. पूनम अग्रवाल, समस्त मलेरिया इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद था।

यहां सफाई जरूरी, रुकने न दें पानी

स्वास्थ्य विभाग की टीम को मच्छरों के पनपने की जगह और उनसे होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया कि कूलर का पानी हर सप्ताह साफ करें। गमले एवं फ्रीज की पीछे की ट्रे की सफाई करें। मच्छरदानी एवं आधुनिक मच्छर रोधी साधनों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा घर की छत या गार्डन में टायर आदि ऐसी चीज न रखें, जिसमें बरसाती पानी जमा हो सके।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.