अगर आप कानपुर में लेना चाहते हैं फ्लैट तो काम की है यह खबर, केडीए ने निकाला आफर

harshita's picture

RGA न्यूज़

केडीए के वर्तमान समय में लगभग पांच हजार फ्लैट बिकने के लिए बचे हैं। केडीए का लगभग 12 अरब रुपये से ज्यादा धन फंसा है। इनकी बिक्री के लिए केडीए कई बार मेला ब्रिकी शिविर लगा चुका है। फ्लैट बेचने के लिए एजेंट भी नियुक्त किए जा रहे हैं।

कानपुर, कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने एक बार आवंटियों के लिए मनचाहा फ्लैट पाने का आफर दिया है। इसके तहत केडीए ने प्रथम आगत प्रथम प्रदत्त योजना में अपने बचे फ्लैट बेचने के लिए 31 जुलाई तक शिविर लगाया है। एक माह का आफर है। आवंटी अब सीधे केडीए का मनचाहा फ्लैट ले सकता है। पुराने सभी फ्लैट में 18 फीसद जीएसटी की छूट भी दी जा रही है।

केडीए के वर्तमान समय में लगभग पांच हजार फ्लैट बिकने के लिए बचे हैं। केडीए का लगभग 12 अरब रुपये से ज्यादा धन फंसा है। इनकी बिक्री के लिए केडीए कई बार मेला ब्रिकी शिविर लगा चुका है। एक बार फिर बचे फ्लैट की बिक्री के लिए कार्य दिवस पर केडीए ने बल्क सेल कार्यालय में शिविर लगाया है। यहां पर आंवटी आकर फ्लैट की जानकारी के साथ ही फार्म लेकर आवंटित भी करा सकता है। फ्लैट आकर आवंटी देखना चाहता है तो केडीए के कर्मचारी फ्लैट भी दिखाएंगे। फ्लैट के आवंटन पत्र जारी होने की तिथि के 90 दिन के अंदर बची 90 फीसद धनराशि जमा करने पर पांच फीसद की छूट भी मिलेगी। वहीं फ्लैट बेचने के लिए एजेंट भी नियुक्त किए जा रहे हैं। एजेंटों के लिए टेंडर निकाला है। उनको फ्लैट की बिक्री के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा।

यहां पर बचे फ्लैट: रामगंगा इनक्लेव शताब्दीनगर, अमन इनक्लेव, जवाहरपुरम सेक्टर छह व 13, केडीए हाईट्स कल्याणपुर, केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग, केडीए ड्रीम्स शताब्दीनगर, सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी विकास नगर, हिमालय, हिमगिरी, नीलगिरी व सरस्वती शताब्दीनगर

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.