सीवर लाइन की सफाई न होने पर महिला पार्षद पति के साथ गंदे पानी में धरने पर बैठीं

harshita's picture

RGA न्यूज़

शहर आगमन पर जलकल की ओर से केवल रोड का पानी हटाया जा रहा

महिला पार्षद विजयलक्ष्मी यादव और उनके पति मनोज यादव ने बताया कि 3 साल से सीवर लाइन चोक पड़ी है जिस कारण जीटी रोड किनारे गंदा पानी भरा रहता है जिसकी सफाई को लेकर उन्होंने कैबिनेट मंत्री महापौर नगर आयुक्त समेत जलकर के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है

कानपुर, चकेरी के गांधीग्राम वार्ड 26 अंतर्गत जीटी रोड में 3 साल से चल पड़ी सीवर लाइन की सफाई ना होने पर क्षेत्रीय महिला पार्षद पति के साथ गंदे पानी में धरने पर बैठ गई। इस दौरान महिला पार्षद विजयलक्ष्मी यादव ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायतों के बाद भी सीवर लाइन की सफाई नहीं की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शहर आगमन पर जलकल की ओर से केवल रोड का पानी हटाया जा रहा है, जबकि नाले की सफाई बहुत जरूरी है।

वार्ड 26 की महिला पार्षद विजयलक्ष्मी यादव और उनके पति मनोज यादव ने बताया कि 3 साल से सीवर लाइन चोक पड़ी है, जिस कारण जीटी रोड किनारे गंदा पानी भरा रहता है, जिसकी सफाई को लेकर उन्होंने कैबिनेट मंत्री, महापौर, नगर आयुक्त समेत जलकर के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है। बावजूद इसके सीवर लाइन की सफाई नहीं की गई अभी हाल में हुए सदन में भी उन्होंने समस्या का उठाया था। साथ ही समाधान ना होने पर इच्छा मृत्यु की मांग की थी, जिसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पार्षद पति मनोज यादव का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शहर आगमन पर उनके रूट पर जलभराव ना दिखे। इसे छुपाने के लिए जलकल विभाग केवल पानी को साफ कर रहा है।जबकि लाइन की सफाई बहुत जरूरी है। क्योंकि बिना लाइन की सफाई के समस्या का निस्तारण नहीं होगा। जिस बात से नाराज होकर वह धरने पर बैठे हैं। इस दौरान उनके साथ इलाके के लोगों ने भी समस्या के निस्तारण की मांग की। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.