बंधक बनाए गए 25 बीडीसी, पुलिस ने छापा मारकर छुड़ाया

harshita's picture

RGA न्यूज़

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हो गए और बीडीसी को छोड़ने की जिद पर अड़ गए।

खरगूपुर के भगवानदीनपुरवा निवासी राकेश तिवारी ने बताया कि दो बीडीसी ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि शहर के एक घर में उन लोगों को बंधक बनाया गया है। इसकी तहरीर नगर कोतवाली में दी गई। साथ ही बंधक बनाए जाने का आडियो भी पुलिस को सौंपा गय

गोंडा, नगर कोतवाली के जानकीनगर स्थित एक निजी स्कूल में बंधक बनाए गए 25 सदस्य क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) को छापेमारी कर छुड़ा लिया। सभी को नगर कोतवाली लाया गया। इस पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हो गए। कोतवाली में प्रदर्शन कर बीडीसी को छोड़ने की जिद पर अड़ गए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों की पिटाई कर दी। इतने पर भी नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक समेत कई पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। सभी बीडीसी रुपईडीह ब्लॉक के हैं।

खरगूपुर के भगवानदीनपुरवा निवासी राकेश तिवारी ने बताया कि दो बीडीसी ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि शहर के एक घर में उन लोगों को बंधक बनाया गया है। इसकी तहरीर नगर कोतवाली में दी गई। साथ ही बंधक बनाए जाने का आडियो भी पुलिस को सौंपा गया। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि उन्होंने जांच कराया और टीम को लगाया तो पता चला कि जानकीनगर स्थित एक विद्यालय में कुछ बीडीसी बंधक बनाए गए हैं। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से 25 बीडीसी व दो अन्य को बरामद किया। सभी को नगर कोतवाली ले आए।

उधर, सपा नेता नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह रुपईडीह ब्लॉक के बीडीसी की एक बैठक बुलाए थे। उसी में सभी लोग उपस्थित थे। भाजपा के इशारे पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि किसी को बंधक नहीं बनाया गया था। सभी बीडीसी स्वेच्छा से आए थे। इसकी गवाही भी वह लोग दे रहे हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ बीडीसी बंधक बनाए गए थे। जिन्हें पुलिस ले आई है। इस पर नगर कोतवाली आए हैं। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि सभी बीडीसी को पुलिस सुरक्षा में उनके घर भेजा जा रहा है। उनके परिवारजन को सुपुर्द किया जाएगा। विधायक विनय द्विवेदी, डॉ. ओपी मिश्र, आशीष त्रिपाठी, विष्णु शुक्ल सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे। वहीं सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, एमएलसी महफूज खां सहित अन्य समर्थक साथ रहे।

सपाई करते रहे संघर्ष : समाजवादी पार्टी के नेता क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोतवाली में ही उनके परिवारजन को सुपुर्द करने की मांग को लेकर अड़े रहे। इसे लेकर रह-रहकर पुलिस व सपाईयों के बीच नोकझोंक होती रही। इतना ही नहीं, कुछ सपाई जब अभद्रता पर उतरे तो पुलिस ने उनकी पिटाई भी की। पुलिस ने डंडा भी चलाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.