

RGAन्यूज़
इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (Indian Statistical Institute ISI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक इंजीनियर (Engineer) इंजीनियरिंग असिस्टेंट (Engineering Assistant) और कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं
ISI Recruitment 2021: इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (Indian Statistical Institute, ISI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक इंजीनियर (Engineer) इंजीनियरिंग असिस्टेंट (Engineering Assistant) और कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.isical.ac.in/ पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया चल रही है और 23 जुलाई तक चलेगी। उम्मीदवार अप्लाई करते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएग
वैकेंसी डिटेल्स
इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 2
इंजीनियरिंग असिस्टेंट सिविल- 3
इंजीनियरिंग असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल- 3
इलेक्ट्रीशियन- 14
ऑपरेटर- कम मैकेनिक- 08
असिस्टेंट लाइब्रेरी- 06
ISI recruitment 2021: इंजीनियर और इलेक्ट्रीशियन पोस्ट पर ऐसे करें अप्लाई
आईएसआई इंजीनियर सहित अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.isical.ac.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी आवश्यक विवरण भरें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसके बाद उस आईडी पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें।
ये होगी फीस
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में रुपये 400 का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूडी और ExSM और महिला उम्मीदवारों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।