![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_07_2021-injurd_saf_jawan_21792367.jpg)
RGA न्यूज़
मुंगेर के अस्पताल में इलाजरत सैफ जवान।
मुंगेर में असाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें एएसआइ और सैफ जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शादी समारोह के दौरान मारपीट के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।
हवेली खडग़पुर(मुंगेर)। गंगटा थाना क्षेत्र के मघैयाचक महादलित टोला में गुरूवार की रात शादी समारोह के दौरान हुए मारपीट की जांच करने गए गंगटा थाना पुलिस टीम पर शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआइ व एक सैप जवान जख्मी हो गए। बता दें कि मघैयाचक महादलित टोला निवासी मुन्ना मांझी के घर शादी समारोह थी। जहां बारात टेटिया बंम्बर थाना क्षेत्र के बंबर गांव से आई थी।
शादी में डांस करने के दौरान बारात और मघैयाचक महादलित टोला के ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक व जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद बारात पक्ष के लोग गांव छोड़कर भाग गए। बारातियों की तीन बाइक को मघैयाचक महादलित टोला के असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले को लेकर बंबर गांव निवासी मंटू मांझी और चंद्रशेखर मांझी ने गंगटा थाना पहुंचकर सारी वस्तुस्थिति से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। इसी क्रम में मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को एएसआई ललन ङ्क्षसह दल बल के साथ मघैयाचक महादलित टोला गांव जांच करने पहुंचे।
जहां असमाजिक तत्वों ने पुलिस पदाधिकारी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें गंगटा थाना के एएसआई ललन ङ्क्षसह व सैप जवान विक्रम ङ्क्षसह जख्मी हो गए। दोनों का इलाज खडग़पुर अस्पताल में कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सैप के जवान विक्रम ङ्क्षसह को मुंगेर रेफर कर दिया है। इनके सिर पर काफी चोटे आई है। जबकि ललन ङ्क्षसह को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर नईमुद्दीन, गंगटा के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिवेदी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं। इंस्पेक्टर नईमुद्दीन ने बताया कि तीन बाइक को क्षतिग्रस्त किया गया है। बारात और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट मामले की जांच करने पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे। जहां असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया है। जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।