बढ़ गईं लॉकडाउन के दौरान छात्रों की समस्‍याएं, आगरा में ABVP ने लगाया निस्‍तारण को कैंप

harshita's picture

RGA न्यूज़

अभाविप ने छात्र समस्‍याओं के निस्‍तारण को आंबेडकर विवि में हेल्‍प डेस्‍क लगाई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पालीवाल परिसर में छात्र सहायता हेतु हेल्प डेस्क लगाई गई है। पहले ही दिन करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने यहां आकर सहायता प्राप्‍त की। हेल्‍प डेस्‍क द्वारा समाधान कराया गया

आगरा, कोरोना महामारी के दौरान शिक्षण संस्थान लम्बे समय तक बन्द रहें, अभी संक्रमण की गति पर कुछ विराम लगा तो कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों ने भी छात्र छात्राओं के लिये अपने अपने परिसर के दरवाज़े खोल दिए हैं। लेकिन ऐसे बहुत से छात्र छात्राओं को उनके शैक्षणिक सत्र की की जानकारी नहीं है, किस प्रकार से उनका प्रवेश होगा, परीक्षा से संबंधित विषय हो या परिणाम सम्बंधित जानकरियां हों, ऐसी तमाम समस्‍याओं से छात्रों को दो-चार होना पड़ रहा है।

ऐसे में छात्रों की मदद करने के लिये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन आगे आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पालीवाल परिसर में छात्र सहायता हेतु हेल्प डेस्क लगाई गई है। इस दौरान जानकारियों के अभाव में इधर उधर भटक रहे छात्र छात्राओं ने परिषद की हेल्प डेस्क पर पहुंच कर अपनी समस्या को साझा किया। संगठन की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य व आंबेडकर विश्वविद्यालय की इकाई अध्यक्ष प्रियंका तिवारी ने हेल्प डेस्क की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के अधिकतर कार्यकर्ताओं पर प्रवेश, परिणाम सम्बंधित प्रतिदिन कई फ़ोन आ रहे थे। उन सभी समस्याओं के समाधान के लिये अभाविप द्वारा विश्वविद्यालय में हेल्प डेस्क लगा कर छात्रों की समस्याओं को सुनने का कार्य किया और अधिकतर समस्याओं का समाधान तुरंत ही कराने का प्रयास किया।

इकाई मंत्री कान्हा मुद्गल ने बताया कि हेल्प डेस्क के पहले दिन लगभग 95 छात्र व 28 छात्राओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कराया गया। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुणाल दिवाकर, महानगर मंत्री शुभम कश्यप, विवि उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल और आर्यन नौहवार, महानगर सह मंत्री धीरज चौधरी और कर्मवीर बघेल, उदय चौहान, सौरभ राठौर, मोहित त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छात्रों की समस्याओं का विवरण

- राजेश मथुरा निवासी हैं, जो आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएससी के छात्र हैं। उनका किन्ही कारणवश री एग्‍जाम का फार्म भरने से वंचित रह गया था और वेबसाइट ना खुलने के कारण भविष्य ख़राब ना हो, इसके लिये चिंतित थे। ऐसे में उन्‍हें हेल्‍प डेस्‍क पर बताया गया कि दो दिन में पुन: वेबसाइट खुल रही है, सभी लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- कासगंज निवासी छात्रा आयुषी विश्वविद्यालय के पिछले दस दिनों से चक्कर लगा रही थीं, लेकिन पुनः परिक्षा के सन्दर्भ में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने के कारण परेशान थीं। हेल्प डेस्क के माध्यम से उसकी मदद करने का प्रयास किया गया।

- आगरा निवासी प्रशांत अपनी मार्कशीट 2013 के सन्दर्भ में परेशान थे। डुप्लीकेट मार्कशीट हासिल करने के लिये पिछले एक माह से विश्वविद्यालय में आ रहे थे। परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी मदद की।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.