बाजपुर में हथियार बनाने की फैक्ट्री भंडाफोड़

Praveen Upadhayay's picture

 

पुलिस ने गांव धनसारा में हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से तीन तमंचे 60 कारतूस, तीन खोखे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। मौका पाकर तीन लोग फरार हो गए।

रविवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ. जगदीश चंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसएसआई नासिर हुसैन ने टीम के साथ गांव धनसारा निवासी रजब अली के घर पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही विरासत, उसका भाई फायम और शाहरुख फरार हो गए। घेराबंदी कर शाहीन पत्नी सरताज, अंजुम पत्नी सद्दाम, परवीन पत्नी रजब अली को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से 315 बोर, 12 बोर का एक-एक तमंचा और 22 बोर डबल बैरल एक तमंचा, 12 बोर के 16 कारतूस, 315 बोर के 8 कारतूस, 22 बोर के 28 कारतूस, 32 बोर के 8 कारतूस और 12 बोर के 3 खाली कारतूस समेत हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। एएसपी ने बताया बदमाश रजब अली जेल में है। फरार तीन आरोपी उसके भाई है। 

साल भर से चल रही अवैध फैक्ट्री
बाजपुर। शहर से सटे गांव धनसारा में सालभर से हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी। तीन महीने पहले भी पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। फैक्ट्री में तैयार होने वाले तमंचों की सप्लाई बाजपुर, काशीपुर के साथ ही यूपी के स्वार (रामपुर) आदि में वन तस्करों को की जाती थी।

एएसपी डा. जगदीश चंद ने बताया कि गांव धनसारा निवासी हिस्ट्रीशिटर रजब अली जेल में है। उसी के घर पर हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। तीन महीने पहले पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा था। पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के लिए तंमचे की डील करने की योजना भी बनाई थी।

बरामद 12 बोर के कारतूस पर कोई मोहर नहीं हैं, इससे जाहिर होता है कि ये कारतूस भी उन्होंने खुद ही बनाए हैं। महिलाओं से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर तमंचो की सप्लाई मुख्यत: वन तस्करों को की जाती थी। रजब अली पर यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, बाजपुर, केलाखेड़ा थानों में चोरी, लूट के 14 मुकदमे हैं, जबकि शाहरुख पर वर्ष 2017 में चेन स्नेचिंग का एक केस दर्ज है

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.