आगरा को है गतिमान-ताज एक्सप्रेस चलने का इंतजार, तब मिलेगी पर्यटन कारोबार को रफ्तार

harshita's picture

RGA न्यूज़

आगरा से गतिमान और ताज एक्‍सप्रेस को शुरू करने की मांग उठ रही है।

इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में आते हैं ताजनगरी आते हैं पर्यटक। भोपाल शताब्दी को रेलवे पिछले माह 17 जून से शुरू कर चुका है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि रेलवे को अब गतिमान और ताज एक्‍सप्रेस ट्रेनों को भी जल्द शुरू करना चाहिए।

आगरा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमने के बाद रेलवे लगातार यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। ताजमहल और अन्य स्मारक भी खुल गए हैं। ऐसे में दिल्ली से आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे मुफीद ताज और गतिमान एक्सप्रेस के दोबारा संचालन शुरू करने की मांग उठ रही है।

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद से रेलवे यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। आगरा के पर्यटन के लिहाज से भोपाल शताब्दी, गतिमान और ताज एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं। भोपाल शताब्दी को रेलवे पिछले माह 17 जून से शुरू कर चुका है। इसके बाद अब गतिमान और ताज एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने की मांग उठ रही है। इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में पयर्टक सुबह ताजनगरी पहुंचते हैं। पूरा दिन घूमने के बाद शाम को इन ट्रेनों से वापस लौट जाते हैं। रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजकुमार का कहना है कि ताज और गतिमान एक्सप्रेस के दोबारा संचालन की मांग रेलवे अधिकारियों के सामने रखी है। उम्मीद है कि जल्द ही इन ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा होगी। वहीं, आगरा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान का कहना है कि रेलवे को इन दोनों ट्रेनों को जल्द शुरू करना चाहिए। ताज व अन्य स्मारक खुल गए हैं, ऐसे में पर्यटकों के आने से ही पर्यटन कारोबार को राहत मिलेगी। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि रेलवे द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है, जल्द सभी ट्रेनें शुरू होंगी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.