![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-09_bike_accident_21794923.jpg)
RGA न्यूज़
बाइक पर सवार दो लोगों की हादसे में मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गोधा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह से वापस आ रहे नोएडा के एक बाइक पर सवार दो लोगों की हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के अनेक लोग मौके पर आ ग
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गोधा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह से वापस आ रहे नोएडा के एक बाइक पर सवार दो लोगों की हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के अनेक लोग मौके पर आ गए। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ऐसे हुआ हादसा
नोयडा के थाना जेवर क्षेत्र के मांडकपुर निवासी 50 वर्षीय राजवीर सिंह अपने दोस्त 48 वर्षीय मोतीलाल के साथ एक रिश्तेदारी में गोधा क्षेत्र में बाइक से शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। देर रात करीब एक बजे दोनों वापस गांव जा रहे थे। तभी गोधा से निकलते ही रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान वहां से गुजरे राहगीरों की सूचना पर इलाका पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गोधा रामसिया मौर्य ने बताया कि जेब में मिले मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों के जरिए पुलिस ने उनके स्वजन को खबर दी तो वे अलीगढ़ आ गए हैं। हादसे के बाद से स्वजन बेहाल हैं।