बरेली RGA न्यूज़
(chief editor)
आजकल बरेली शहर में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान बहुत जोर शोर से शहर में गरज रहा है आज गुलाब राय इंटर कॉलेज से कुल्हाड़ा पीर तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें काफी लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा उसके बावजूद भी अतिक्रमण कार्यवाही चलती रही JCB ने सारे पटे हुए नाले खोल दिए अतिक्रमण करी हुई जगह को ध्वस्त कर दिया गया लेकिन जनता से किए हुए वादे अभी तक बरेली के मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने पूरे नहीं किए उन्होंने कहा था मेरे कुर्सी पर बैठते ही जो अनाधिकृत तरीके से हाउस टैक्स बड़ा कर लगाए गए हैं उन्हें प्रभाव के साथ कम करवाऊंगा पर सच्चाई यह है कि मेयर अपने वादों को भूल चुके हैं उन्हें सिर्फ याद है अतिक्रमण हटाना शहर को स्मार्ट सिटी बनाना लेकिन जनता से किए वादे का कोई महत्व नहीं समझा परंतु डॉ उमेश गौतम भूल चुके हैं कि इस बरेली की जनता ने उनको इस मेयर पद पर आसीन किया है उनका कर्तव्य है की जनता की समस्या जैसे हाउस टैक्स वाटर टैक्स अनाधिकृत तरीके से बढ़ाए गए उनको कम किया जाए जिससे जनता को सहूलियत मिले और समस्या का निदान हो।
बरेली न्यूज: जनता से किए वादे मेयर भूले उलझे अतिक्रमण में
Mar
21
2018
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: