पूर्वांचल के दो जिलों में एक करोड़ से अधिक की शराब बरामद

Praveen Upadhayay's picture

RGA news बलिया

पूर्वांचल के दो जिलों से पुलिस ने एक करोड़ पांच लाख रुपये की अरुणाचल और हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। बलिया जिले में 80 लाख तथा मऊ जिले में एक ट्रक से 25 लाख की शराब पकड़ी गई। बलिया में दो नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया जबकि मऊ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बलिया में मनियर पुलिस व स्वाट टीम ने ककरघटा स्थित मानकी देवी इंटर कॉलेज के पास बाग में छापेमारी कर एक ट्रक में छिपा कर रखी गई 830 पेटी अरुणाचल निर्मित शराब बरामद की। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक ट्रक, एक पिकअप व एक बाइक बरामद की है। मामले में पुलिस ने दो नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्घ मुकदमा पंजीकृत किया।

मऊ के सराय लखंसी पुलिस ने मंगलवार की रात शराब लदी ट्रक को भैसही नदी पुल के पास से पकड़ा। इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जबकि पुलिस ने चालक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान ट्रक से हरियाणा निर्मित 730 पेटी और 200 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई। जिसे आरोपी मुर्गी के दानों के बीच छुपाकर ले जा रहे थे।

शराब मऊ के रास्ते गोरखपुर ले जाई जा रही थी। आरोपी ने फर्जी बिल्टी बनाकर ट्रक में मुर्गी का दाना लदा दिखाया था। पुलिस ने वाहन वाहन को सीजकर आरोपी को विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया। s

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.