![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-kaushambi_jail_plantation_21795204.jpg)
RGA न्यूज़
जेल प्रशासन ऐसे बंदियों के नाम पर पौधा रोपण करा रहा है जिनका व्यवहार जेल में अच्छा है।
बंदियों को जेल में सही तरीके से रहने के लिए प्रेरित करने के लिए ही पड़ोसी जनपद कौशांबी में जिला जेल प्रशासन ने अनूठा कदम उठाया है। जेल प्रशासन ऐसे बंदियों के नाम पर पौधा रोपण करा रहा है जिनका व्यवहार जेल में अच्छा है।
प्रयागराज, जेल में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि कैदियों और बंदियों को संयमित और शांत रखा जाए। कैदियों को अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित करने के लिए यह प्रविधान भी है कि ऐसा करने पर उन्हें जेल से जल्द रिहाई मिल सकती है और जमानत या पैरोल पर बाहर आने में भी प्राथमिकता दी जाती है। बंदियों को जेल में सही तरीके से रहने के लिए प्रेरित करने के लिए ही पड़ोसी जनपद कौशांबी में जिला जेल प्रशासन ने अनूठा कदम उठाया है। जेल प्रशासन ऐसे बंदियों के नाम पर पौधा रोपण करा रहा है जिनका व्यवहार जेल में अच्छा है। बंदियों को चिन्हित कर उनके नाम पर जेल परिसर में पौधे रोपे जा रहे हैं।
पौधे के सामने नाम की पट्टिका, बंदी ही करेंगे पौधों की देखभाल
पर्यावरण संरक्षण तथा पेड़ों का घनत्व बढ़ाने के लिए प्रदेश में एक से 10 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी और निजी संस्थानों को ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करना है। कारागार विभाग की ओर से भी पौधा रोपण कराया जा रहा है। कौशांबी जिला कारागार के प्रशासन ने इस आयोजन को और भी खास और प्रेरक बना दिया है। जेल अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक से 10 जुलाई तक वन महोत्सव के दौरान ऐसे बंदियों के नाम पर जेल परिसर में पौधे रोपे जा रहे हैं जिनका बर्ताव जेल में निरुद्धि के दौरान बेहतर रहा है। जो शांतिपूर्ण और संयमित ढंग से रह रहे हैं और जेल में खुद शिक्षित होने के साथ ही दूसरे बंदियों को भी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि 110 ऐसे बंदियों को चिन्हित किया गया है जिनका व्यवहार जेल में अच्छा रहा है। इन बंदियों ने कहा है कि जेल से बाहर जाने पर वह जिम्मेदार नागरिक की तरह जीवन यापन करेंगे और दूसरों को भी हिंसा और अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इन 110 बंदियों से उनके नाम के पौधे लगवाए जा रहे हैं। पौधे के सामने बंदी के नाम की पट्टिका लगा दी जा रही है। हर बंदी अपने लगाए पौधे की देखभाल करता रहेगा। जेल में नींबू, आंवला, आम, करौंदा, सागवान, महुआ, जामुन, पाकड़ आदि के पौधे लगाए जा रहे हैं। जेल अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, जेलर भूपेश कुमार सिंह व डिप्टी जेलर राजेश कुमार सिंह ने पौधा रोपकर वन महोत्सव की शुरूआत की।