उत्तर प्रदेश प्रयागराज में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस का वाहन पेड़ से टकराया, दारोगा समेत पांच घायल

harshita's picture

RGA न्यूज़

बदमाशों का पीछा करते समय प्रतापगढ़ पुलिस का वाहन प्रयागराज की सीमा में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया।

लालगोपालगंज टोल टैक्स के एक किलोमीटर पहले कानपुर-वाराणसी हाईवे वाले संपर्क मार्ग पर कमालापुर गांव में बदमाशों का पीछा कर रही कुंडा कोतवाली की बोलेरो से उड़ रही धूल के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बोलेरो नीम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

प्रयागराज, यूपी के प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस का वाहन पेड़ से टकरा गया। हादसे में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी और एक बोलेरो वाहन का निजी चालक जख्‍मी हुए। उन्‍हें तत्‍काल इलाज के बाद सीएचसी कौडि़हार ले जाया गया। हादसा कमलापुर गांव के समीप शनिवार की सुबह हुआ।  

प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में ट्रैक्‍टर चोरी का मामला

प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पुराना कुंडा निवासी प्रेमचंद उर्फ कल्लू केसरवानी का ट्रैक्टर घर के सामने शुक्रवार की रात मिट्टी लाकर घर के सामने खड़ा था। शनिवार भोर में करीब चार बजे सफेद बोलेरो सवार बदमाश ट्रैक्टर चोरी कर भाग गए। इसी बीच कल्लू की नींद खुली तो वह ट्रैक्टर गायब देखा तो कुंडा कोतवाली पहुंचा। उसी समय रात गश्‍त कर कोतवाली पहुंचे एसआइ उमेश सिंह भी अपने हमराहियों के साथ पहुंचे थे। 

प्रतापगढ़ पुलिस ने कंट्रोल रूम से प्रयागराज पुलिस को सूचित किया

चोरी की शिकायत पर एसआइ उमेश सिंह और हमराही ट्रैक्टर की खोज में निकल पड़े। चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली ले जा रहा बदमाश तिरोड़ी मोड़ होते नहर पटरी पकड़कर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे की तरफ जा रहा था। पुलिस की गाड़ी आती देख बदमाश ट्रैक्टर भगाने के चक्कर में घबरा गया। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इसके बाद बदमाश ट्रैक्टर को छोड़ कर सामने चल रही बोलेरो से प्रयागराज की तरफ भागने लगे। इस पर पुलिस बोलेरो से भाग रहे चोरों का पीछा किया। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद प्रयागराज को भी सूचित किया। 

कुंडा पुलिस की बोलेरो पेड़ से टकरा गई

सूचना पर प्रयागराज की पुलिस ने घेराबंदी की। लालगोपालगंज टोल टैक्स के एक किलोमीटर पहले कानपुर-वाराणसी हाईवे वाले संपर्क मार्ग पर कमालापुर गांव में बदमाशों का पीछा कर रही कुंडा कोतवाली की बोलेरो से उड़ रही धूल के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बोलेरो नीम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

एसआइ व तीन सिपाही और वाहन चालक जख्‍मी

वाहन में एसआइ उमेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी लखनलाल, आरक्षी राम लखन यादव, होमगार्ड नंद लाल यादव तथा प्राइवेट चालक विजय पटेल घायल हो गए। उनको उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौडिहार ले जाया गया। जहां पर सभी घायलों का का उपचार किया गया। घायल कांस्टेबल लखन लाल सिपाही राम लखन व प्राइवेट चालक का इलाज कराने के बाद उन्हें पुलिस कोतवाली कुंडा लेकर लौट गई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.