इलाहाबाद हाई कोर्ट में अब पांच जुलाई से होगी सिस्को वेबएक्स इवेंट प्लेटफार्म पर वर्चुअल सुनवाई

harshita's picture

RGA न्यूज़

इलाहाबाद हाई कोर्ट में अब पांच जुलाई से सिस्को वेबएक्स इवेंट प्लेटफार्म पर वर्चुअल सुनवाई होगी।

वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही को अधिक प्रभावशाली और अधिवक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए सिस्को वेबएक्स इवेंट प्लेटफार्म अपनाने का निर्णय किया है। इसकी शुरुआत पांच जुलाई यानी सोमवार से होगा।

वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही को अधिक प्रभावशाली और अधिवक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए सिस्को वेबएक्स इवेंट प्लेटफार्म अपनाने का निर्णय किया है। इसकी शुरुआत पांच जुलाई यानी सोमवार से होगी।

सिस्को वेबएक्स इवेंट प्लेटफार्म की जानकारी उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग पर क्लिक करके देखा जा सकता है। नए प्लेटफार्म में वर्चुअल कोर्ट प्रोसीडिंग में बहुत आसान तरीके से भाग लिया जा सकता है और इसके लिए प्रत्येक अधिवक्ता को अलग से लिंक भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही इस प्लेटफार्म में यह सुविधा भी दी गई है कि जब अधिवक्ता/लिटिगेंट इन परसन प्रतीक्षा कक्ष (वेटिंग गैलरी) में प्रतीक्षारत हों तो वह न्यायालय में चल रही कार्यवाही को देख भी सकते हैं और अपनी बारी आने पर वह कार्यवाही में भाग ले सकेंगे। इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नए प्लेटफार्म सिस्को वेबएक्स इवेंट की शुरुआत सोमवार से न्यायालय संख्या 2, 3, 34, 35 तथा 45 में सभी मामलों की सुनवाई से होगी। इसके बाद अन्य न्यायालयों में भी अलग-अलग बैच में सिस्को वेब एक्स इवेंट के माध्यम से सुनवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से सूचना प्रकाशित की जाएगी।

सिस्को वेब एक्स इवेंट प्लेटफार्म के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग करने के लिए आवश्यक जानकारी क्रमबद्ध रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर इस शीर्षक

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.