बरेली में भाजपा की रश्मि पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, मिले 40 मत

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में भाजपा की रश्मि पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, मिले 40 मत

 बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की रश्मि पटेल ने कब्जा कर लिया है।रश्मि पटेल को जहां कुल 40 मत प्राप्त हुए है।वहीं सपा की विनीता गंगवार को 19 मत मिले है।

बरेली, बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की रश्मि पटेल ने कब्जा कर लिया है।रश्मि पटेल को जहां कुल 40 मत प्राप्त हुए है।वहीं सपा की विनीता गंगवार को 19 मत मिले है।गौरतलब है कि क्रास वोटिंग और शाहजहांपुर व पीलीभीत में सपा प्रत्याशियों के अचानक भाजपा में शामिल होने से सियासी पारा काफी चढ़ गया था।जिसके बाद पंचायत सदस्यों को लेकर काफी गहमा गहमी भी रही। परिणाम आने के बाद भाजपाइयों ने जश्न मनाया।  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.