अब पासपाेर्ट के लिए 15 दिन में होगा पुलिस वेरिफिकेशन, बरेली के 13 जिलाें काे मिलेगी ये सुविधा

harshita's picture

RGA न्यूज़

अब पासपाेर्ट के लिए 15 दिन में होगा पुलिस वेरिफिकेशन

 पासपोर्ट आवेदन के लिए जहां अभी तक पुलिस को 21 दिन का समय दिया गया था। वहीं अब पुलिस को यह काम केवल 15 दिनों में करना होगा। साधारण पासपोर्ट बनवाने में अभ्यर्थी को 1500 रुपये देने होते हैं।

बरेली, पासपोर्ट आवेदन के लिए जहां अभी तक पुलिस को 21 दिन का समय दिया गया था। वहीं अब पुलिस को यह काम केवल 15 दिनों में करना होगा। साधारण पासपोर्ट बनवाने में अभ्यर्थी को 1500 रुपये देने होते हैं। जबकि तत्काल के लिए 3000 रुपये का भुगतान लिया जाता है। अभी तक साधारण व तत्काल पासपोर्ट बनवाने में 21 दिनों में पुलिस को वेरिफिकेशन करके अपनी रिपोर्ट भेजनी होती थी। जिसे घटाकर अब 15 दिन कर दिया गया है।

पासपोर्ट सेवा के एडिशनल सेक्रट्री प्रभात कुमार ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को इस संबंध में बीते दिनों पत्र जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि प्रदेश के सभी थानों में एम पासपोर्ट पुलिस एप का लागिन व पासवर्ड दिया गया है। जिससे अब इस कार्य के लिए फाइल की जगह आनलाइन व्यवस्था कर दी गई है। इससे इस कार्य में समय काफी कम लगने लगा है। अभ्यर्थी के आवेदन व तय स्लाट पर पासपोर्ट कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के कुछ घंटों बाद ही विभाग द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन के लिए फाइन को एसएसपी, एसपी को भेज दी जाती है। जहां से उसे संबंधित थाना व एलआइयू को भेज दिया जाता है। जहां से संबंधित थाना भी अब फाइल को आनलाइन ही सत्यापन के बाद सबमिट कर देता है। जिससे समय का बचाव होने लगा है

प्रति वेरिफिकेशन पुलिस को मिलते हैं 150 रुपये

पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदनकर्ता द्वारा ली जाने वाली फीस में पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किए जाने का शुल्क भी सम्मिलित होता है। विभाग एक आवेदनकर्ता का सत्यापन करने के लिए पुलिस को 150 रुपये देता है। तय समय के अंदर न किए जाने पर यह शुल्क नहीं दिया जाता है।

जल्द जारी हो सकेंगे पासपोर्ट

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम ने बताया कि पुलिस सत्यापन रिपोर्ट आने के एक दिन बाद ही विभाग से पासपोर्ट जारी कर आवेदक के डाक पते पर उसे भेज दिया जाता है। इस व्यवस्था से कम समय में पासपोर्ट जारी होने लगेंगे।

बरेली परिक्षेत्र से कवर होते हैं 13 जिले

बरेली परिक्षेत्र से बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, बिजनौर कवर किया जाता है। इन 13 जिलों में सात जिलों बदायूं, शाहजहांपुर, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाए गए हैं। जब चार जिलों में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के जरिए सुविधा दी जा रही है। इससे आवेदनकर्ता को बरेली आने की जरुरत नहीं होती है।

75 प्रतिशत स्लाट ही प्रतिदिन हो रहे बुक

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां पहले कार्यालयों को बंद किया गया था। वहीं अनलाक में पहले 50 प्रतिशत और अब 75 प्रतिशत क्षमता के साथ स्लाट बुक हो रहे हैं।

पहले आवेदनकर्ता के दस्तावेज आदि के सत्यापन का कार्य अधिकतम 21 दिन में पुलिस को पूरा करना होता था। जिसे अब केवल 15 दिनों में ही करना होगा। इसके संबंध में विभाग की ओर से डीजीपी को भी पत्र भेजा गया है। - मोहम्मद नसीम, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.