फॉल्ट से चरमराई बिजली व्यवस्था, खफा हुए आंवला सांसद, विभाग बोला- 32 लाइनमैंनो के सहारे चल रहा काम

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली : फॉल्ट से चरमराई बिजली व्यवस्था, खफा हुए आंवला सांसद, विभाग बोला- 32 लाइनमैंनो के सहारे चल रहा काम

मौसम में बढ़ती गर्मी से आम आदमी तो बेहाल है ही बिजली महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी पसीने छूट रहे हैं। वजह एक तरफ बिजली की बढ़ती खपत से ओवरलोडिंग की समस्या सामने आ रही है।

बरेली, मौसम में बढ़ती गर्मी से आम आदमी तो बेहाल है ही, बिजली महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी पसीने छूट रहे हैं। वजह, एक तरफ बिजली की बढ़ती खपत से ओवरलोडिंग की समस्या सामने आ रही है। वहीं जिले भर में रोज ही सैकड़ों फाल्ट हो रहे हैं। लेकिन महकमे के पास इन फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए मानव संसाधन बेहद सीमित हैं। पूरे जिले में 71 सब स्टेशन हैं, जबकि बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लाइनमैन महज 32 ही तैनात हैं।

गर्मी भरे मौसम में लगातार ट्रिपिंग के बाद अब आने वाले दिनों में बारिश के भी आसार हैं। ऐसे में बिजली महकमे के लिए पहले से ही दोहरी परेशानी है। वजह ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा फाल्ट होते हैं। ऐसे में लाइनमैनों की कमी से परेशानी और बढ़ जाती है। इसका सीधा असर यूं पड़ता है कि एक-एक फाल्ट को ठीक करने में काफी समय लगता है। जिससे बिजली कटौती का समय बढ़ जाता है।

लगातार तीसरे दिन सैकड़ों फाल्ट से जनता बेहाल

जून महीने में बिजली महकमे की शुरू हुई परेशानी जुलाई में भी खत्म नहीं हुई। लगातार तीसरे दिन अलग-अलग सब स्टेशनों पर सैकड़ों फाल्ट हुए। उमस भरी गर्मी के बीच बार-बार बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। वहीं, गुरुवार को जहां शहर के कुछ मुहल्लों में हाईवोल्टेज की वजह से लोगों के घर के विद्युत उपकरण फुंक गए। वहीं शुक्रवार को कई जगह वोल्टेज 150 से भी कम रहा। ऐसे में पंखे बेअसर रहे। वहीं, कूलर और एयर कंडीशनर लोड तक नहीं ले सके।

ऊर्जा मंत्री को किया ट्वीट, 20 मिनट में हुआ समाधान 

जिले भर में पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती, वोल्टेज ज्यादा या कम होने की दिक्कत चल रही है। कई मामलों में अधिकारी शिकायत सुनने के लिए फोन तक नहीं उठाते। ऐसे ही एक मामले में परेशान उपभोक्ता ने बिजली महकमे के अधिकारियों के साथ ही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भी ट्वीट कर शिकायत की। इसके फौरन बाद महकमा एक्टिव हुआ और करीब 20 मिनट बाद उपभोक्ता की समस्या का समाधान हो गया

तपन से राहत पर फाल्ट बढ़ने का भी डर

शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मौसम में आया बदलाव आम लोगों के लिए तो लेकिन बिजली महकमे के लिए समस्या बढ़ गई। वजह, बारिश की वजह से इंसुलेटर पंक्चर होने, ट्रिपिंग या ब्रेकडाउन की परेशानी बढ़ जाएंगी।

आंवला सांसद बिजली फाल्ट अधिक होने से नाराज

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने फाल्ट से नाराज होकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को फोन किया। उन्होंने कहा कि बरेली, बदायूं में बिजली आपूर्ति में व्यवधान बढ़ा हुआ है। फाल्ट अधिक हो गए है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने उन्हें व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.