![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-b36e4821-2a2e-4317-a8c5-01ae4f68d160_21795045.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में सपाइयों का हंगामा
बरेली में मतदाताओं के अंदर जाने को लेकर पुलिस और सपाईयों के बीच तीखी झड़प हो गई। जिसके बाद सपाइयों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। दरअसल भाजपा प्रत्याशी समेत सभी मतदाता कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर खड़े थे।
बरेली, बरेली में मतदाताओं के अंदर जाने को लेकर पुलिस और सपाईयों के बीच तीखी झड़प हो गई।जिसके बाद सपाइयों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया।दरअसल भाजपा के प्रत्याशी समेत सभी मतदाता कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर स्टेशन रोड वाले गेट की तरफ खड़े थे।वहीं सपा के पूर्व मंत्री अताउल रहमान पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य सहित सपाई मौजूद थे ।उनका कहना था कि भाजपा के मतदाता वोट करके बाहर आएंगे उसके बाद उनके मतदाता वोट करने अंदर जाएंगे। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर से उनकी झड़प हो गई। सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य के आरोप है कि उन्होंने गाली दी। इसको लेकर के काफी हंगामा हुआ शोर-शराबे के बीच एसपी सिटी रविंद्र भी मौके पर पहुंचे है।