![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-priya_shakya_21796003.jpg)
RGA न्यूज़
चुनाव जीतने के बाद विजय चिन्ह बनातीं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य।
शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत निर्वाचन राजाराम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हुई। पूर्वाह्न 1100 बजे शुरू हुआ मतदान अपराह्न 0148 बजे खत्म हो गया।
कन्नौज, इत्रनगरी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया। कांटे के मुकाबले में उन्हें दो मतों से जीत हासिल हुई। 28 वोटों में से भाजपा समर्थित प्रत्याशी को 15 जबकि सपा प्रत्याशी को 13 मत मिले।
शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत निर्वाचन राजाराम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हुई। पूर्वाह्न 11:00 बजे शुरू हुआ मतदान अपराह्न 01:48 बजे खत्म हो गया। सभी 28 जिला पंचायत सदस्यों ने मत डाले। 03:00 बजे प्रत्याशियों के मध्य मतगणना शुरू हुई। इस बीच सभी मत वैध पाए गए। मतगणना के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रिया शाक्य को 15 मत और सपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को 13 मत मिले। इस तरह प्रिया ने श्याम को दो मतों से मात देकर जीत हासिल की। प्रिया की जीत का ऐलान होते हुए सांसद सुब्रत पाठक, विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उनकी मौजूदगी में प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष का डीएम राकेश कुमार मिश्र ने प्रमाण पत्र सौंपा
इस तरह से आए परिणाम
- पूर्वाह्न 11:45 तक 12 मत।
- अपराह्न 12:45 तक 14 मत।
- अपराह्न 1:40 तक 25 मत।
- अपराह्न 1:45 तक 27 मत।
- अपराह्न 1:48 तक 28 मत।
- अपराह 3:26 पर जीत की घोषणा